गलवान घाटी में शहीद हुए वीर गणेश हांसदा के पैतृक गांव बहरागोड़ा के कोशाफलिया में अगले 16 जून को गणेश का दूसरा शहादत दिवस मनाया जाएगा और शहीद की स्मृति में बने उद्यान का उद्घाटन किया जाएगा। इसी को लेकर वीर शहीद स्मारक समिति की एक विशेष बैठक कोशाफालिया में आज 29 मई को आयोजित की गई, जिसमें विशेष रूप से कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया। यह समिति गणेश हांसदा के शहादत दिवस को मनाने को लेकर तैयारी करेगी।
संचालन समिति
अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार गिरि
उपाध्यक्ष-पानसरी हांसदा
सचिव-सुरेंद्र टुडू
सहसचिव-शास्त्री हेंब्रम
कोषाध्यक्ष-दिनेश हांसदा
सह कोषाध्यक्ष-रासु भुइयां
Also read : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष पर सोनारी में बम से हमला बाल
इसके अलावा क्षेत्र के मुखियाओं की एक विशेष कमिटी का भी गठन किया गया।
इस बैठक में खास तौर पर तमाम नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों (मुखिया, पंसस और जिला परिषद् सदस्य) ने शपथ ग्रहण से पूर्व अपने इलाके के वीर शहीद गणेश हांसदा के शहादत दिवस को लेकर आयोजित इस अवसर पर गणेश को अमर करने के लिए हरसंभव कार्य करने का संकल्प लिया।
सभी ने 16 जून को शहीद स्मारक उद्यान के उद्घाटन और हाई वे के किनारे स्थापित गणेश की आदमकद मूर्ति के अनावरण को भव्य तरीके से करने के लिए तन मन धन से जुटने का निर्णय लिया।
लगातार शहीद और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत डॉ. संजय कुमार गिरि ने आगे भी पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारी निभाने का वचन दिया।
बैठक की अध्यक्षता शहीद गणेश के बड़े भाई दिनेश हांसदा ने की। संचालन सुरेंद्र टुडू ने किया।
इस बैठक में पूरे बहरागोड़ा-चाकुलिया के नवनिर्वाचित मुखिया, पंसस और ज़िला परिषद् सदस्यों के अलावा विशेष रूप से पूरे जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में रक्तदान को एक अभियान बना चुके रिकॉर्ड रक्तदाता राजेश मार्डी, डॉ. संजय गिरि, अभिषेक गौतम, शशांक शेखर, पत्रकार नरेश सिंह, सुरेन्द्र टुडू आदि मौजूद थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!