प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को झारखंड की दो बड़ी ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसमें रामगढ़ जिले के पतरातू में निर्माणाधीन राज्य सरकार और NTPC का संयुक्त उद्यम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और चतरा जिले में NTPC का निर्माणाधीन नार्थ कर्णपुरा थर्मल पावर स्टेशन शामिल है. प्रधानमंत्री दोनों योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा दोपहर तीन बजे आरंभ होगी.
दोनों योजनाओं का कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा सचिव, राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. पतरातू में दो चरणों में 4000 मेगावाट का ऊर्जा उत्पादन संयंत्र तैयार करना है, जबकि नार्थ कर्णपुरा में 660 मेगावाट क्षमता की तीन पावर प्लांट (कुल 1980 मेगावाट) की क्षमता का ऊर्जा संयंत्र स्थापित करना है.
दोनों योजनाओं का कार्य प्रगति पर है और आरंभिक उत्पादन इसी वर्ष 2022 से होने की उम्मीद है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने सोमवार को राज्यों में बिजली की स्थिति और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की प्रगति की समीक्षा की. इसके अलावा पतरातू और नार्थ कर्णपुरा प्रोजेक्ट की समीक्षा विशेष तौर पर की. झारखंड बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक ऋषिनंदन बैठक में उपस्थित हुए.
ऊर्जा विभाग तैयारी में जुटा
पीएम मोदी की इस बैठक को देखते हुए ऊर्जा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजना से जुड़े पदाधिकारियों से सारी जानकारी मांगी गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों दोनों ऊर्जा परियोजनाओं में देरी के कारण राज्य में बिजली संकट को देखते हुए सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने की हिदायत दी थी.
निर्माणाधीन है पतरातू सुप थर्मल पावर परियोजना
पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना निर्माणाधीन है. इसकी कुल क्षमता 4000 मेगावाट है, जिसे दो चरणों में पूरा किया जाना है. पतरातू रामगढ़ जिले में है. 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंदरी में एक कार्यक्रम में पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 2400 मेगावाट क्षमता के पहले चरण की नींव रखी थी.
उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2016 को पतरातू थर्मल पावर स्टेशन से उत्पादन पूरी तरह बंद हो गया था. इसके बाद राज्य सरकार ने पतरातू में बिजली उत्पादन के लिए नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ समझौता कर नया पावर प्लांट खोलने की योजना तैयार की.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!