छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता के मंदिर में 11 किलोमीटर लंबी चुनरी चढ़ाई।अधिकारियों के मुताबिक लाल रंग की यह चुनरी अभी तक इस मंदिर में चढ़ाई जाने वाली चुनरिया में सबसे लंबी चुनरी है। इसे ‘दंतेवाड़ा नेक्स्ट’ (DANNEX) में काम करने वाली महिलाओं द्वारा तैयार किया गया था।
बघेल ने कहा कि हमारी जनता में केंद्रित कार्यों और योजनाओं की वजह से बदलाव आ पाया है। उन्होंने कहा कि अब बस्तर के क्षेत्रों में भी ये योजनाएं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार की उपलब्धता और लोगों को स्वरोजगार को लेकर प्रोत्साहित करने के लिए भी अलग – अलग काम किए जा रहे हैं और यह नक्सवाद की समस्या से निपटने का एक तरीका है।
DANNEX के बारे मे बताया गया है कि यह ‘दंतेवाड़ा नेक्स्ट’ एक कपड़ा निर्माता कंपनी है । जिसे जिला प्रशासन ने पिछले साल जनवरी में शुरू किया था। इस समय दंतेवाड़ा जिले में इस कंपनी की पांच इकाइयां हैं।इस कंपनी में कार्यरत करीब 300 महिलाओं ने सात दिनों में 11 किमी लंबी इस चुनरी को तैयार किया था। कहा जा रहा है कि इससे उनकी कला को विश्व स्तर पर पहचान मिले गी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!