झारखंड कैडर की निलंबित IAS और पूर्व माइंस सेक्रेटरी पूजा सिंघल गिरफ्तार हैं. उनके सीए सुमन के यहां से 19 करोड़ से अधिक की राशि इंफोर्समेंट डाइरेक्टोरेट (ED) ने जब्त की थी. जिसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी थी. इधर, मंगलवार को एक बार फिर से ईडी ने विशाल चौधरी, अनिल झा, दुर्गा और निशित केसरी के ठिकानों पर छापेमारी की.
ईडी के द्वारा विशाल चौधरी के ठिकाने से भारी मात्रा में रुपया बरामद किया है. जिसे गिनने के लिए ईडी ने नोट गिनने वाली मशीन मंगाई. वहीं, जानकारी के अनुसार ईडी की टीम जैसे ही विशाल चौधरी के घर पहुंची वैसे ही उसने अपना आईफोन कचरे के ढेर में फेंक दिया था. मगर बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने इसे बरामद कर लिया.
IAS अफसरों का करीबी है विशाल
अशोक नगर रांची के रोड नंबर 6 में रहने वाले विशाल चौधी के बारे में कहा जा रहा है कि उसके कई आईएएस अफसरों से बेहतर संबंध हैं. वह उनका करीबी है. ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम करने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि झारखंड के एक टॉप ब्यूरोक्रेट्स का वह बेहद करीब है.
IAS के रिश्तेदार और बीजेपी विधायक के हैं करीबी
ओक फॉरेस्ट के ओनर निशित केशरी के यहां भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि वो झारखंड के वरीय आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के रिश्तेदार है. इसके अलावा एक बीजेपी के विधायक के करीबी भी बताए जा रहे हैं. सूचना के अनुसार निशित केशरी के कारोबार में विधायक का भी पैसा लगता है. निशित का अरगोड़ा और पुंदाग इलाके में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक ओक फोरेस्ट में झारखंड के 10 से अधिक ब्यूरोक्रेट्स के फ्लैट भी हैं. कहा जा रहा है कि इसकी भी जानकारी ईडी को मिली है. जानकारी के अनुसार विशाल चौधरी के यहां मिले लिंक के बाद ही ईडी की टीम निशित केशरी के यहां छापेमारी करने पहुंची थी. पुनदाग के फॉरेस्ट अपार्टमेंट में बने उनके कार्यालय में रखे कागजात व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच हो रही है.
काली कमाई ऊपर तक पहुंचाने का है आरोप
ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी हो रही है. गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल और खान विभाग में ऊपर तक काली कमाई पहुंचाने का आरोप अनिल झा पर ही लगा है. इतना ही नहीं अनिल को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पार्टनर भी है ऐसी सूचनाएं आ रही हैं. अनिल झा के साथ उनके भाई दुर्गा झा और एक अन्य संबंधित के यहां भी ईडी के द्वारा छापेमारी किए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, ईडी की ओर से अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!