उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आज 23 मई को उपायुक्त अरवा राजकमल ने काशी साहू कॉलेज मे प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासनिक सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इस सम्बन्ध में सभी मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
11 जिला परिषद, 101 पंसस, 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों का होगा चुनाव
ज्ञात हो कि मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल के सभी पांच प्रखंडों में 11 जिला परिषद, 101पंचायत समिति सदस्य एवं 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरायकेला अनुमंडल अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 385974 है, जिनमें से 191475 पुरुष और 194499 महिला मतदाता शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए जिला परिषद के लिए 69, पंचायत समिति सदस्य के लिए 262, मुखिया के लिए 404 और वार्ड सदस्य के लिए 553 प्रत्याशी भाग ले रहे हैं।
Silver Man of Jamshedpur | Silver Man in Jubilee Park | Mashal News
जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए 617 भवन का चयन किया गया है, वहीं सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 437, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 158 है।
कदाचार-मुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद-उपायुक्त
उपायुक्त ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कदाचार-मुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी 1002 मतदान केंद्रों में प्रति मतदान केंद्र एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी कुल 4008 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है और इन सभी कर्मियों के लिए 400 वाहनों को टैगिंग किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़े मतपेटी एवं एक मध्यम मतपेटी तथा 500 से कम मतदाता वाले मतदान केंद्रों में दो बड़ी मतपेटी आवंटित की गई है। उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भयमुक्त होकर मतदान कराने की अपील की है
उन्होंने बगैर किसी दबाव के मतदान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं धरातल तक पहुंच सके।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस को पूरी तरह से तैयार- पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला एवं अर्धसैनिक बलों के करीब 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस को पूरी तरह से तैयार बताया। एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने की बात कही.
Jharkhand : 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, प्यून, चौकीदार समेत कई पदों पर निकली है भर्ती
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!