दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने चार स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा की स्थिति की जांच की. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. आयोग की एक टीम जिसमें डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अन्य शामिल थे. इन्होंने एमसीडी के चार स्कूलों का सर्वेक्षण किया. टीम ने भाई मंदीप नागपाल निगम विद्यालय, निगम प्रतिभा सह शिक्षा विद्यालय, पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय, दक्षिण दिल्ली नगर निगम प्राथमिक सह बाल बालिका विद्यालय का सर्वेक्षण किया. ये सर्वेक्षण 20 से 21 मई के बीच किया गया. वहीं इन स्कूलों की हालत देखकर आयोग हैरान रह गया.
हर स्कूल में देखा कि बच्चों की हालत दयनीय है. #MCDSchools की ये तस्वीरें MCD की चरमराती शिक्षा वयवस्था की गवाही देती हैं. विश्व पटल पर हम पढ़ेगा इंडिया का नारा तो देते हैं लेकिन ये नारे ऊंची दीवारों वाले आलीशान दफ्तरों तक ही सीमित नज़र आते है. pic.twitter.com/7885eL814Z
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 23, 2022
एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि हर स्कूल में देखा कि बच्चों की हालत दयनीय है. #MCDSchools की ये तस्वीरें MCD की चरमराती शिक्षा वयवस्था की गवाही देती हैं. विश्व पटल पर हम पढ़ेगा इंडिया का नारा तो देते हैं. लेकिन ये नारे ऊंची दीवारों वाले आलीशान दफ्तरों तक ही सीमित नज़र आते है.
आयोग ने उपरोक्त स्कूलों में सुरक्षा गार्डों की कमी, जर्जर और असुरक्षित इमारतों और सीसीटीवी कैमरों की कमी, मध्याह्न भोजन की कमी, शौचालयों की कमी, शिक्षकों की कमी और पीने के पानी की कमी सहित कई मुद्दों की ओर इशारा किया है. इस मामले में एमसीडी कमिश्नर को नोटिस जारी किया गया है. आयोग ने स्कूलों की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!