आजकल इस डिजिटल भरी दुनिया में सब कुछ मोबाइल के अन्दर समेटे हुआ है. इसीलिए आजकल ज्यादा ठगी की ख़बरें सामने आने लगी है. मोबाइल फोन में ही आजकल आपकी पर्सनल डिटेल्स, आपका बैंक डिटेल सब कुछ फोन ही अपने अन्दर समेटे रखता है. आजकल साइबर ठग भी नया तरीका अपनाकर आपकी मेहनत की कमाई को चुटकी बजाकर गायब कर देते है. ठग ठगने का ऐसा रास्ता निकालते है जिससे किसी को शक भी न हो और उनका काम भी हो जाए.
जानें ठग किस तरह से करते है अपना काम
ठग बड़ी आसानी से आपकी पर्सनल डिटेल्स लेकर ठगी कर लेते है बाद में पता चलता है की मेरे बैंक अकाउंट से इतने रूपए गायब हो गए. इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमे कस्टमर केयर से आने वाले कॉल के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है. जिसमे आप कस्टमर केयर नंबर में कॉल करते है फिर वो आपसे आपका पर्सनल डिटेल मांगते है और फिर आपकी मेहनत की कमाई लेकर फुर्र हो जाते है. इस तरह की ठगी से बचा जा सकता है अगर हम बिना सोचे समझे अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें तो हम इस ठगी से खुद को बचा सकते है साथ ही हम इस तरह की ठगी से सावधान भी रह सकते है.
इस तरह की ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन के साइबर सेल प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया है कि ठगी जैसा मामला हर दिन सामने आता रहता है. ठगने वाले लोग आसानी से लोगों को मीठी मीठी बातों में फसाकर उनसे उनकी पर्सनल डिटेल्स ले लेते है और फिर पूरा बैंक अकाउंट खाली कर देते है और फिर अपना नंबर बंद कर लेते हैं. अपने तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं छोड़ते. ऐसे केसेस आए दिन आते रहते है कई लोगों को हम पकड़ चुके है पर बहुत लोग है जो हाथ नहीं है. इसके लिए जरुरी है सावधान रहे अपनी पर्सनल डिटेल्स या बैंक अकाउंट डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें. खुद भी सावधान रहे और दूसरों को भी रहने की सलाह दे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!