जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कोऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश |
दूसरे चरण के मतदान के लिए कॉपरेटिव कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई, 3 प्रखंडों में प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा मतदान | डिस्पैच सेंटर स्थित प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहे 19 मतदान कर्मियों को किया गया शो कॉज |
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के दूसरे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टिंयां कॉपरेटिव कॉलेज से रवाना की गईं। सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया । इस मौके पर डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण जिला निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने बताया कि द्वारा दूसरे चरण के मतदान में 19 मई को धालभूमगढ़ प्रखंड के 124, चाकुलिया 218 तथा बहरागोड़ा प्रखंड के 306 मतदान केन्द्रों पर कुल 256378 मतदाता (128866 पुरूष मतदाता, 127511 महिला मतदाता, 1 ट्रांसजेंडर मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
सभी पोलिंग पार्टियों को ससमय मतदान प्रारंभ कराने, मतदान की प्रक्रिया त्रुटिरहित संपन्न कराने, निरंतर अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहने, मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी रखने समेत अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये । पंचायत चुनाव में मतपेटिकाओं के माध्यम से मतदान संपन्न कराया जायेगा।
डिस्पैच सेंटर स्थित प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित रहे कुल 19 मतदान कर्मियों को शो कॉज किया गया है जिसमें चाकुलिया के 5, धालभूमगढ़ के 5 तथा बहरागोड़ा के 09 मतदान कर्मी शामिल हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!