छत्तीसगढ़ में गर्मी से लोग परेशान हो रहे है. इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आतंक मचा कर रखा है. लोग अपने घरों में गर्मी के कारण कम कपड़ो में समय गुजार रहे हैं. छत्तीसगढ़ की एक हैरतअंगेज़ बात जिसे पढ़कर आप चौक जाएंगे. छत्तीसगढ़ का एक पुलिस थाने का चौकी प्रभारी अपनी ड्यूटी बनियान और टॉवल में कर रहा है. वैसे तो ये पुलिस कानून के खिलाफ है लेकिन ऐसा कोटमीकला पुलिस चौकी में देखा गया है. जानकारी मिली है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमीकला पुलिस चौकी प्रभारी छुट्टी पर है जिसका नाम चन्दन सिंह है, और इसीलिए अभी चौकी का भार राजेंद्र सिंह ठाकुर को सौंपा गया है और उन्ही के ऊपर पूरी चौकी श्रेत्र के लोगों की सुरक्षा का दायित्व है.
क्या बताई वजह-
राजेंद्र सिंह ठाकुर से जब वजह पूछी गई तो उन्होंने पहले तो कहा कि अभी खाना खाया इसीलिए ऐसे कपड़ा पहना हूँ. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि गर्मी के कारण ऐसा कपड़ा पहना हूँ. उन्होंने अपनी गलती तो मान ली लेकिन क्या ये तरीका सही था किसी थाना चौकी प्रभारी का. गर्मी तो दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस बार गर्मी ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि सब अपना दायित्व, अपना कतव्य भूल जाए. क्या इस पुलिस चौकी प्रभारी के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा या इसे बढ़ती गर्मी का नाम देकर माफ कर दिया जाएगा. लेकिन पुलिस का ऐसी हरकतें किसी भी तरह से मानने योग्य नहीं है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!