झारखंड में अवैध माइनिंग से होने वाली करोड़ों की कमाई का पर्दाफाश धीरे-धीरे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में हो रहा है. अवैध माइनिंग के सबसे बड़े सूत्रधार के रूप में चिन्हित हो रहे है जिलों में पोस्टेड जिला खनन पदाधिकारी(डीएमओ). ईडी पूछताछ के लिए डीएमओ को बुला रही है.
ईडी द्वारा अबतक जिन्हें समन किया गया है, उनमें साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, दुमका के जिला खनन पदाधिकारी कृष्णचंद्र किस्कू, पलामू के जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार और पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शाह शामिल हैं. साहेबगंज के डीएमओ को छोड़ अन्य से ईडी ने पूछताछ किया है.
सभी जिलों के डीएमओ अवैध माइनिंग का पैसा रांची पहुंचाते
अभी भी पूछताछ जारी है. ईडी की पूछताछ में पता चला है कि सभी जिलों के डीएमओ अवैध माइनिंग का पैसा रांची पहुंचाते थे. खान सचिव पूजा सिंघल सहित विभाग के आला अफसरों को अवैध उगाही की की जानकारी रहती थी. ईडी को अबतक की पूछताछ में कई डीएमाओ के खिलाफ साक्ष्य मिले है. सरायकेला-खरसावां डीएमओ के खिलाफ अवैध संपत्ति बनाने, अवैध माइनिंग और अवैध वसूली से संबंधित गंभीर साक्ष्य ईडी को मिले है. ईडी जल्द ही डीएमओ सरायकेला-खरसावां को पूछताछ के लिए रांची कार्यालय बुला सकती है.
अवैध माइनिंग से हर माह करोड़ों की उगाही
ईडी को मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, सिमडेगा, लोहरदगा, कोडरमा, लातेहार आदि में अवैध माइनिंग होती है. अवैध माइनिंग से हर माह करोड़ों की उगाही होती है. ईडी की पूछताछ में सीए सुमन कुमार और आईपीएस अफसर पूजा सिंघल को आमने-सामने बैठाकर की जा रही पूछताछ में यह बात सामने आई है कि बड़े नेताओं व प्रभावी लोगों के संरक्षण में कई जिलों से भारी मात्रा में वसूली होती है. ईडी की पूछताछ में अवैध वसूली में अब सबसे ऊपर सरायकेला-खरसांवा के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार का नाम सामने आ रहा है.
बहुत कम उम्र और समय में सन्नी कुमार ने कई शहरों में अकूत चल-अचल संपत्ति जुटाई है. खान विभाग के आला अफसरों को हर सप्ताह करोड़ों रुपए अवैध उगाही कर पहुंचाते थे. जब सरायकेला के जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार से इस संबंध में बातचीत की गई, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा आरोप तो कोई भी लगा सकता है. सरायकेला जिला में किसी प्रकार की अवैध माइनिंग नहीं होती और न ही वसूली होती है.
DMO पर अवैध माइनिंग और अवैध वसूली का आरोप
सरायकेला जिले में अवैध माइनिंग को लेकर न्यूज 11 भारत ने पड़ताल की तो पता चला कि डीएमओ सन्नी कुमार अवैध माइिनंग और अवैध वसूली का मास्टरमाइंड है. सन्नी कुमार पर खनन पदाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करते हुए भयादोहन कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए 60 हज़ार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप है. इस संबंध में सीजीएम कोर्ट के आदेश पर खनन पदाधिकारी के खिलाफ आईपीसी 323, 341, 378, 384 और 504 आदि धाराओं के तहत सरायकेला थाने में एफआईआर दर्ज कर उन्हें अभियुक्त बनाया गया है.
इतना ही नहीं, जिले के एसडीओ की जांच में भी डीएमओ दोषी पाए गए है. सरायकेला ज़िला खनिज पदार्थों के जायज – नाजायज धंधे के लिए अपनी खास पहचान रखता है. यहां के डीएमओ सिर्फ शार्ट गेन और सेल्फ गेम में ही उलझे रहते है. तभी तो चांडिल एसडीओ डीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर चुके हैं.
बालू माफियाओं से सांठगांठ से बालू तथा पत्थर का अवैध उत्खन्न का काम
अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स के द्वारा एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज करा जा चुके हैं. उपरोक्त सभी कार्रवाई अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा करने से पहले और बाद में भी मोबाइल से डीएमओ सन्नी कुमार को जानकारी दी जाती रही, मगर डीएमओ ने अपने स्तर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. बताया जाता है कि डीएमओ द्वारा ही बालू माफियाओं से सांठगांठ से बालू तथा पत्थर का अवैध उत्खन्न, ट्रांसपोटिंग एवं स्टोरेज का काम किया जा रहा है.
डीएमओ पर अवैध माइिनंग के मामलों में अनुमंडल प्रशासन को सहयोग नहीं करने का भी गंभीर आरोप है. शिकायत के बाद उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के पत्रांक संख्या 16, गोपनीय दिनांकर 25 अप्रैल 2022 के आवेदन पर जांच के लिए टभ्म का गठन किया गया है. जांच मं प्रथम दृष्टया डीएमओ के दोषी ठहराया गया है.
DMO की अनदेखी के बाद, टास्क फोर्स द्वारा थानों में दर्ज कराए गए मामले
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 33/2020, दिनांक 08/07/2020.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 36/2020, दिनांक 30/07/2020.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 53/2020, दिनांक 30/10/2020.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 66/2020, दिनांक 14/12/2020.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 04/2021, दिनांक 13/01/2021.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 12/2021, दिनांक 22/02/2021.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 18/2021, दिनांक 28/03/2021.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 22/2021, दिनांक 14/04/2021.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 30/2021, दिनांक 14/06/2021.
- ईचागढ. थाना कांड संख्या 18/2021, दिनांक 25/04/2021.
- चौका थाना कांड संख्या 65/2021, दिनांक 01/11/2021.
- चौका थाना कांड संख्या 07/2022, दिनांक 20/01/2022.
- चौका थाना कांड संख्या 45/2021, दिनांक 09/08/2021.
- तिरूलडीह थाना कांड संख्या 09/2022, दिनांक 15/04/2022.
- Jharkhand : नियम विरुद्ध बन रहा मैरिज सर्टिफिकेट,जानें झारखंड में किसे है रजिस्ट्रेशन का अधिकार !
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!