मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें और बढ़ सकती है. दरअसल ईडी की टीम पूजा सिंघल के एप्पल आईफोन से इस मामले में जुड़ी कई जानकारी की जुटाने में लगी है. बता दें, ईडी की टीम ने छह मई को ही आईएएस पूजा सिंघल के मोबाइल फोन को अपनी कस्टडी में ले लिया था. उसके बाद ईडी की टीम एफएसएल की मदद से मोबाइल फोन से कई बड़े सुराग निकालने की कोशिश में जुटी है. बता दें, फिलहाल आईएएस पूजा सिंघल मनरेगा घोटाला में हुई वित्तीय अनियमितता को लेकर ईडी की रिमांड पर हैं.
दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पूरे कुनबे का राज खुलते जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के क्रम में कई सेलफोन जब्त किए हैं, जिसके जरिए किए गए काल से भी खुलासा हो रहा है. ईडी को एप्पल के भी कई मोबाइल फोन मिले हैं, जिसके काल डिटेल निकालना चुनौती भरा है. इसके लिए ईडी की टीम एप्पल से भी संपर्क करने में लगी है. इसमें पूजा सिंघल और उनके पति एवं सीए सुमन सिंह का मोबाइल फोन भी शामिल है.
कई लोगों तक पहुंचता था अवैध कमाई का हिस्सा
वहीं मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कार्रवाई के तहत एक दिन पहले पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी डीएमओ प्रदीप कुमार साह और दुमका के डीएमओ कृष चंद्र किस से शुरू हुई थी. पूछताछ दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही . दोनों ने खनन से अवैध कमाई का हिस्सा कहां-कहां, कब-कब और कितना-कितना दिया इसका पूरा ब्यौरा ईडी को दिया है. उनके बयान के अनुसार निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके चार्टर्ड अकाउंट के सामने यह सब कराया गया है.
खुले गहरे राज़
ईडी के सूत्रों की मानें तो डीएमओ ने यह जानकारी दी है कि उन्होंने पूजा सिंघल के कहने पर ही काली कमाई का कुछ हिस्सा चार्टर्ड अकाउंट सुमन कुमार को दिया था. सामने बैठे सुमन कुमार और आईएस पूजा सिंघल इससे इनकार नहीं कर पाए. डीएमओ ने काली कमाई का कुछ हिस्सा खान विभाग में नीचे से ऊपर तक के सभी अधिकारियों तक पहुंचाने की भी जानकारी ईडी को दी है, जिसके आधार पर आगे की छानबीन चल रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!