झारखंड में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. राजधानी रांची सहित अन्य राज्य में तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में गर्मी से बेहाल लोग झारखंड में मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के कुछ इलाकों में प्री मॉनसून एक्टिविटी दिखने लगी है.
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक. झारखंड में अभी प्री मॉनसून एक्टिविटीज देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से झारखंड के कई हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश शुरू हुई है. झारखंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र जैसे धनबाद, बोकारो, दुमका ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. इन जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी देखने को मिल रही है.
बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की हलचल
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून की हलचल शुरू हुई है. झारखंड में 12 से 15 जून के बीच मॉनसून के आने की संभावना है. मॉनसून ने अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में दस्तक दे दी है. केरल में मॉनसून 27 मई तक पहुंच जाएगा. मौसम पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों में पूरे अंडमान सागर, अंडमान निकोबार द्वीप समूहों, मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में मॉनसून छा जाएगा.
आज भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आंनद के अनुसार राजधानी रांची सहित अन्य राज्यों में मंगलवार को भी धूल भरी आंधी और हल्के बादलों के आसार हैं. हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की वजह से लोगों को लू से राहत मिलेगी. वहीं उत्तर-पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों को भी लू से राहत की उम्मीद है. अगले चौबीस घंटों में केरल, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तर के पर्वतीय राज्यों में बारिश होनी की संभावना है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!