कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुए ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर के सर्वे का आज दूसरा दिन है. सर्वे की कार्यवाही सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही है. वादी और प्रतिवादी पक्ष के साथ प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं. इनकी मौजूदगी में सर्वे का कार्य संपन्न होगा. बता दें कि कल जिलाधिकारी की मौजूदगी में मस्जिद में 20 मिनट तक सर्वे किया गया था. ये सर्वे मस्जिस्द के बेसमेंट में किया गया था. मस्जिद पक्ष के वकील मोहम्मद तौहीद ने सर्वे के बाद कहा कि अंदर बेसमेंट में एक गेट का ताला खुला लेकिन एक का ताला तोड़ना पड़ा. उन्होंने बताया कि अंदर कोई खास चीज नहीं देखने को मिली.
सर्वे का काम आज पूरा होने की उम्मीद
उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे का काम आज पूरा हो जाएगा. इस काम में किसी तरह की कोई रुकावट ना हो इसके लिए तीन लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को इलाके में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं, जो लोग अंदर हैं, उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. बता दें कि आज अगर सर्वे का काम पूरा हो जाता है तो मंगलवार तक वकील कोर्ट में रिपोर्ट फाइल करेंगे.
लोअर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया
बता दें कि वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर के विवाद में सुनवाई करते हुए गुरुवार को लोअर कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया था. कोर्ट ने सर्वे के लिए चुने गए कमिश्नर को बदलने के लिए लगाई गई अर्जी को खारिज कर दिया था. साथ ही ये भी कहा कि सुबह आठ से बारह बजे तक सर्वे का काम चलेगा. इधर, कोर्ट के इस फैसले के बाद वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में पुलिस के अधिकारी, वादी और प्रतिवादी पक्ष के वकील की एक बैठक हुई थी. बैठक ये तय करने के लिए बुलाई गई थी कि सर्वे की कार्यवाही को कैसे शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!