“अधिकारियों/कर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका” उपायुक्त ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।
सर्वाधिक मतदान नीमडीह प्रखंड में 79.4%
मतदान केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखी गई
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के चुनाव में आज, 14 मई को चांडिल प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। निर्धारित समय प्रातः 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ, जो अपराह्न 3 बजे तक चला। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर इस पूरी प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि मतदान केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी से नजर रखी गई । साथ ही समाहरणालय के नियंत्रण कक्ष से पूरी मतदान प्रतिशत की जानकारी ली गई।
प्रेस वार्ता में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल
कुल 654 बूथों में हुआ मतदान
आज शाम प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि बहुत ही शांतिपूर्ण से बिना किसी हिंसा के साथ चुनाव संपन्न हुआ है। चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुल 654 बूथों में सभी बूथों में बिना किसी दिक्कत के चुनाव संपन्न हुआ है उन्होंने बताया कि शाम 05 बजे तक ईचागढ़ प्रखंड में 71.8% कुकडु प्रखंड में 72.3% नीमडीह प्रखंड में 79.4% चांडिल में 70.7% वही चांडिल अनुमंडल मे कुल मतदान 73.8% हुआ है.
चांडिल प्रखंड के दो बूथों में अन्य जिलों के मतपत्र मिक्स होने के कारण मतदान प्रभावित रहा
उन्होंने बताया कि अन्य जिलों के मतपत्र मिक्स होने के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा, जिसमें अधिकतम चांडिल प्रखंड के दो बूथों में देखा गया जहां पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए आयोग से दोबारा मतदान के लिए आग्रह किया जाएगा आगे जैसे भी आदेश मिलेगा पत्रकार बंधु के सहायता से जानकारी दी जाएगी ऊपर में जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान कर्मी रिसीविंग सेंटर पर पहुंच रहे हैं।
Weekend khabaro ke Surkhiyan | Episode 23 | Mashal News
मतगणना 17 मई 2022 को
उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का बढ़ चढ़कर प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव एवं विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। चुनाव कार्य में योगदान दे रहे पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी उत्तरदायित्व पूर्ण अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए सफल चुनाव सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मतदान कर्मियों द्वारा मतपेटिकायें बज्र गृह में जमा कराई जा रही हैं, जिसकी मतगणना 17 मई 2022 को निर्धारित है।
21 जिलों के 72 प्रखंड में हुआ मतदान, पहले चरण की वोटिंग खत्म
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!