लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी बीवी ऐश्वर्या राय का वैवाहिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों बटोर रहा है। इस बार राय ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा इसलिए लिए खटखटाया क्योंकि उनका गुजारा 23 हजार में नहीं हो रहा है। इसे लेकर कोर्ट ने जवाब देने के लिए तेज प्रताप को नोटिस भी जारी किया है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने की। अगली सुनवाई 23 जून को होनी है। कोर्ट ने ऐश्वर्या के लिए 23 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का तेज प्रताप को आदेश दिया था। इसके बाद वह इस रकम को बढ़ाना चाहती हैं।
तेज प्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह ने भास्कर को बताया, ‘तेज प्रताप की तरफ से कोर्ट में उपस्थित हुए और उन्होंने नोटिस को स्वीकार किया। आगे 23 जून को उनकी ओर से कोर्ट में जवाब दायर किया जाएगा।’
सिंह ने बताया, उन्हें 23 हजार रुपए प्रतिमाह देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे राशि बढ़ाने के लिए कोर्ट गईं हैं। बड़ा अजीब संयोग है कि जिस तारीख को दोनों की शादी हुई थी उसी तारीख को गुजारा भत्ता बढ़ाने की अर्जी दी गई।
Also Read: UAE के प्रेसिडेंट शेख खलीफा का निधन, देश में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक
2018 में धूमधाम से हुई थी दोनों की शादी
मई 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी तेज प्रताप यादव से धूमधाम से हुई थी। जिसमें तमाम बड़े नेताओं ने शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था। शादी के कुछ महीने बाद ही एक दिन तेज प्रताप ने अचानक से पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक लेने संबंधी आवेदन फाइल दर्ज की। इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया था। उनके इस फैसले ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी और बाद में लालू और राबड़ी की काफी बदनामी भी हुई थी। दोनों ने पति -पत्नी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ थाऔर एक बाद तो ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने रोते-बिलखते लालू परिवार पर खूब आरोप लगाए थे।
सास-ननद पर भी लगाए थे आरोप
ऐश्वर्या ने कहा कि सास राबड़ी देवी ने दहेज के लिए काफी अत्याचार करने का आरोप लगाया था। ननदें उन्हें ताने मारती थीं। ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेज प्रताप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था। इसके बाद राजद नेता ने भी राबड़ी देवी का बचाव किया और ऐश्वर्या पर ही सास से मारपीट के आरोप में केस दर्ज कराया।
यह भी देखें : LPG Cylinder Price Hike : रसोई गैस हुई और महंगी, महिलाओं का फूटा गुस्सा |Mashal News
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!