IAS पूजा सिंघल का अभिषेक झा के साथ करीब आने के पीछे अब तक कई किस्से-कहानियां आप जान चुके हैं. मगर यह पूरा सच नहीं है. सच कुछ अलग ही है. दरअसल कभी पूर्व IAS राजाबाला वर्मा के करीबी रहे अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा के द्वारा ही दोनों (पूजा सिंघल और अभिषेक झा) एक दूसरे के करीब आए. तब तक पूजा सिंघल का राहुल पुरवार के साथ उनका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. यह वाकया उसी समय का है.
लालू यादव के शासन काल में राजबाला वर्मा कामेश्वर झा के संपर्क में आयीं
दरसल लालू यादव के शासनकाल में राजबाला वर्मा कामेश्रर झा पर कुछ अधिक ही मेरहबान थी. अपने दल पर उन्होंने कामेश्वर झा को मन चाहा पोस्टिंग कराती रही. राजबाला वर्मा जब मुजफ्फरपुर की डीएम बनी, उसी समय वे कामेश्वर झा के संपर्क में आयीं. जब वे मुजफ्फरपुर में डीएम बन कर आयी तब उन्होंने कामेश्रर झा को सीडीपीओ बनवा दिया. इसके बाद राज बाला वर्मा यहीं नहीं रूंकी, उन्होंने कामेश्वर झा को इसी जिले के कई प्रखंडों का सीडीपीओ का प्रभार उन्हें दे दिया. इसके बाद राजबाला वर्मा गया की डीएम बनी. उस समय गया में चुनाव धांधली का बड़ा मामला आया था. एक तालाब से मतपेटी बरामद की गयी थी. इसके बाद राजाबाला वर्मा को चुनाव कार्य के लिए ब्लैक लिस्टेट कर दिया गया. इस दौरान कामेश्वर झा को राजबाला वर्मा ने अपना निजी आप्त सचिव बना (सरकारी) बना लिया.
राजाबाला वर्मा के सहयोग से झारखंड गठन के बाद कामेश्वर झा ओरमांझी के पहले सीडीपीओ बने
15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन हुआ. झारखंड गठन के बाद राजाबाला वर्मा आदिवासी कल्याण आयुक्त बनी. इसके तुरंत बाद कामेश्वर झा ओरमांझी के सीडीपीओ बन गए. कुछ ही दिनों के बाद कामेश्रर झा को प्रमोशन देकर रांची का डीपीओ बनाया दिया गया. इसके बाद झा दुमका में डीपीओ रहे और फिर हजारीबाग के डीपीओ बने. यहीं से कामेश्वर झा रिटायर भी हुए. कहा जाता है कि कामेश्रर झा के प्रमोशन में राजाबाला वर्मा का बड़ा हाथ था.
जानें कैसे पहुंची शादी तक बात
झारखंड आने और रांची में डीपीओ बनने के पहले कामेश्वर झा राजा बाला वर्मा के सहयोग से समाज कल्याण निदेशालय में अस्सिटेंट डायरेक्टर बने. जबकि पहले से पूजा सिंघल समाज कल्याण निदेशालय की डायरेक्ट थी. दोनों एक ही कार्यालय में कार्यरत होने के कारण तरह-तरह की चर्चाएं होते रहती थी. इसी दौरान एक बार पूजा सिंघल ने कामेश्रर झा से कहा कि कोई शादी लायक अच्छा लड़का हो तो बताएं. बस क्या था, यहीं से कामेश्वर झा के अपने अरमान पूरे होते दिखने लगे.
तरह-तरह के सपने कामेश्रर झा ने सपने देखने शुरू कर दिए. कुछ दिनों बाद शायद (अपने बेटे अभिषेक झा से चर्चा के बाद) उन्होंने पूजा सिंघल को बताया कि दूर जाने की क्या जरूरत है. उसका ही एक बेटा है जो अभी आस्ट्रेलिया में है. अगर आप इच्छूक हैं तो एक बार मिल लें और बात कर लें. यही से पूजा सिंहल और अभिषेक झा एक दूसरे के करीब आने लगे, जो बात शादी तक पहुंच गयी. यहां बतातें चलें कि इस दौरान राहुल पूरवार और पूजा सिंघल का वैवाहिक जीवन किसी न किसी कारण से ठीक नहीं चला रहा था.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!