
देश के कई राज्यों में बिजली संकट के बीच केंद्रीय उर्जा मंत्री आर के सिंह ने विभन्न सरकारों को इस मामलों को लेकर कठघरे में खड़ा किया है.
केंद्रीय उर्जा मंत्री ने कहा कि हमने विभिन्न राज्यों को कई लाख टन कोयला आवंटित किया है. लेकिन वे इसे नहीं उठा रहे हैं। तो आखिर, किसे दोष दिया जाए. दिल्ली, पंजाब और बिहार समेत देश के 16 राज्य इस वक्त कोयला संकट के दौर से गुजर रहे हैं.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, आरके सिंह ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि राजस्थान जिस कोयला संकट से गुजर रहा है उसका जिम्मेदार वो राज्य खुद है. उन्होंने कहा कि राज्य को कैप्टिव कोयला खदानें दी गई हैं अगर खनन में दिक्कत आई तो यह उनकी समस्या है. आर के सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य ने भी बिजली संकट की समस्या को खुद खड़ा किया है. हमारे कोयला मंत्री को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कई बार वहां जाना पड़ा है.
बिजली संकट को दूर करने में जुटी सरकार
केंद्र सरकार गंभीरतापूर्वक बिजली संकट से निपटने में जुटी है. कुछ दिनों पहले बिजली की मांग में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि को देखते हुए बिजली मंत्रालय ने सभी आयातित कोयला बिजली संयंत्रों को पूरी क्षमता से संचालित करने का आदेश दिया है. आपात स्थिति को देखते हुए, केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने सभी राज्यों और घरेलू कोयले पर आधारित सभी उत्पादन कंपनियों को सम्मिश्रण के लिए कोयले की अपनी आवश्यकता का कम से कम 10 प्रतिशत आयात करने का निर्देश दिया है. मंत्रालय के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि ऊर्जा के संदर्भ में बिजली की मांग में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. घरेलू कोयले की आपूर्ति में वृद्धि हुई है, लेकिन आपूर्ति में वृद्धि बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.
कोयला संकट से गुजर रहे कई राज्य
दिल्ली, पंजाब और बिहार समेत देश के 16 राज्य इस वक्त कोयला संकट के दौर से गुजर रहे हैं. राजस्थान सरकार ने इस किल्लत को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है. पंजाब में बिजली कटौती को लेकर किसानों ने राज्य के बिजली मंत्री हरभजन सिंह के अमृतसर स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. कोयला संकट को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. पिछले कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कोयला संकट के लिए मौजूदा मोदी सरकार जिम्मेदार है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि कई राज्य सरकारों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!