पूजा सिंघल पर ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. पल्स अस्पताल, पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह और अन्य कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की और भारी मात्रा में कैश के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये है. उनके सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी रिमांड में रखकर पूछताछ कर रही है और अब ईडी ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को ईडी कार्यालय बुला लिया है जहां पर सुमन सिंह और अभिषेक झा को आमने-सामने बैठाकर ईडी के अफसर पूछताछ कर रहे है. मालूम हो कि सुमन सिंह के ठिकाने पर जो राशि मिली है उसकी सही सही जानकारी सुमन सिंह नहीं दे पाए है. इसको लेकर अब ईडी पूजा सिंघल के पति और सुमन सिंह को आमने-सामने बैठाकर जो राशि बरामद हुई है उसका सच निकालना चाहती है.
पूजा सिंघल और उनके करीबियों पर अब तक हुई कार्रवाई
छह मई से ईडी ने पूजा सिंघल पर अपनी कारवाई शुरू की. 6 मई से लेकर आज 8 मई तक ईडी ने क्या-क्या किए. कहां तक पहुंची जांच प्रक्रिया, अब क्या होगा आगे. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
-छह मई को सुबह ईडी ने अपनी कारवाई शुरू की. सिंघल और उनके करीबियों पर रांची, कोलकाता, जयपुर, मुजफ्फरपुर, दिल्ली में दो दर्जन ठिकानों से रेड किया गया. जो देर शाम साढ़े आठ बजे तक चली
-12 बजे सीए सुमन सिंह के घर पर भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया. जिसे गिनने के लिए ईडी को मशीन तक मंगानी पड़ी
-1.30 बजे सेंट्रल बैंक की टीम नोटों की गिनती के लिए मशीन लेकर बूटी मोड स्थित अर्पाटमेंट पहुंची
-शाम 7.30 बजे नोट की गिनती के बाद बैंक अधिकारी अपार्टमेंट से निकले.नोट गिनती में करीब छह घंटे लग गए
-रात 10 बजे ईडी ने सुमन के भाई पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
-7 मई को सुबह 9 बजे ईडी की टीम पल्स् अस्तपाल पहुंची. कोलकाता से आए 12 अफसर भी टीम में शामिल. दूसरी तरफ समन को ईडी ने सोनल अपार्टमेंट से हिरासत में लिया और उसके भाई पवन को छोड़ दिया.
-3.15 बजे दोपहर में ईडी की टीम जांच करके पल्स से बाहर निकली
-शाम के 5 बजे र्ठडी के अधिकारियों ने पल्स अस्पताल में जांच की
-शाम 7.45 बजे मेडिकल जांच के बाद सीए सुमन सिंह को कोर्ट के लिए ले गए
-8 मई को सुबह ईडी ने सुमन सिंह को 12 दिन के लिए रिमांड पर ले लिया
इनके जरिए खपाए जाते थे पूजा सिंघल के काली कमाई
चर्चित आईएएस जो किसी भी सरकार में बहुत ही आसानी से घुल-मिल जाया करती थीं. बहुत जल्द अच्छे-अच्छे विभाग के पद आसिन हो जाती थीं. पूजा सिंघल की अवैध कमाई आखिर जाता कहां था? इसका जरिया क्या था. इसको लेकर ईडी को कई अहम सुराग मिले हैं. ईडी को अंदेशा है कि इसके जरिए पैसा को खपाया जाता था. ईडी को जानकारी मिली है कि सीए के घर और दफ्तर के पते पर दर्जन भर से अधिक कंपनियां निबंधित हैं. जो पूजा सिंघल के करीबियों के हैं.
इन कंपनियों का है निबंधन और यह हैं डॉयरेक्टर
- श्रीसाथी फाइनांस प्राइवेट लि., लोक्सोडोन सर्विसेज प्रा. लि. और राधेश्याम प्रा. लि- पवन कुमार
- लॉक्सोडोन फाऊंडेशन-सिपिका सिंघल
- राधेश्याम एक्सप्लोसिव एलएलपी-कमलेश सिंघल
- श्री साथी फाइनांस प्राइवेट लि. स्काई हाइ इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज प्रा. लि. जी अलर्ट प्रा. लि-राजीव रंजन सिंह
- श्री साथी फाइनांस प्रा. लि.-गुड़िया कुमारी
- श्री साथी फाइनांस प्रा. लि. अरनोब दत्ता
- श्रीसाथी फाइनांस प्रा. लि-बीरेंद्र कमार जैन
- श्री साथी फाइनांस प्रा. लि. –रूचिका जैन
- श्री साथी फाइनांस प्राइवेट लि.-प्रणेश चंद्र दास
- लॉक्सोडॉन फाऊंडेशन और लॉक्सोडॉन सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल प्रा. लि-नीलम कुमारी
- लॉक्सोडोन सर्विसेज प्रा. लि. और राधेश्याम एक्सप्लोसिव प्रा. लि.-राधेश्याम
- लॉक्ससोडोन सुपर स्पेशलिस्ट प्रा. लि-नीलम कुमारी
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!