व्यय लेखा जांच पूर्वाहन् 10 बजे से अपराहन् 5 बजे तक
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 में तृतीय एवं चतुर्थ चरण में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित लेखा की जांच हेतु तिथि एवं स्थल से संबंधित आदेश जारी किया गया है। ग्राम पंचायत एवं जिला परिषद के सभी पदों के उम्मीदवारों की व्यय लेखा जांच पूर्वाहन् 10 बजे से अपराहन् 5 बजे तक किया जाएगी, जिसके लिए तिथि का निर्धारण किया गया है ।
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह सख्त निर्देश है कि सभी क्षेत्रों के प्रत्याशी ससमय निर्धारित स्थल पर आकर अपने व्यय की विवरणी प्रस्तुत करेंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और अनुशासन में संपन्न हो, इस बात का कड़ाई से पालन किया जाएगा.
लेखा की जांच हेतु तिथि एवं स्थल
जिला परिषद सदस्य- क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 1,2,3,11,12, 13 एवं 14(कुल-7)/ पोटका/पटमदा/बोड़ाम प्रखंड- 21.05.2022- व्यय लेखा कोषांग(जिला भविष्य निधि कार्यालय) जिला परिषद सदस्य- क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 4,5,6,7,8,9,10 (कुल-7)/गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड- 20.05.2022- व्यय लेखा कोषांग(जिला भविष्य निधि कार्यालय) मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य संपूर्ण– बोड़ाम प्रखंड- 18.05.2022- प्रखंड सभागार
मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य संपूर्ण- पटमदा प्रखंड- 18.05.2022- प्रखंड सभागार
मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य संपूर्ण- पोटका प्रखंड- 21.05.2022- प्रखंड सभागार, मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य (1 से 25 तक के मुखिया एवं संबंधित पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य)- गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड- 20.05.2022- प्रखंड सभागार, मुखिया/पंचायत समिति सदस्य/वार्ड सदस्य (26 से 55 तक के मुखिया एवं संबंधित पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य)- गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड- 23.05.2022- प्रखंड सभागार.
इस बार के चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग की मुस्तैदी के कारण पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की सम्भावन दिख रही है. आगे यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद परिदृश्य क्या बनता है ?
पूर्वी सिंहभूम: पंचायत चुनाव के लिए विधिमान्य अभ्यर्थियों के साथ सामान्य व व्यय प्रेक्षक की बैठक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!