केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 20 अकेले केरल से हैं। साथ ही इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से कुल मौतें 5,24,024 हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव केसलोड में 615 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 हो गई है।
अब तक लग चुकी कोविड-19 वैक्सीन की 190 करोड़ डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमण की डेली पाॅजिटिविटी रेट 0.78 प्रतिशत तथा वीकली पाॅजिटिविटी रेट 0.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 4,87,544 COVID-19 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही देश ने अब तक 84.03 करोड़ कोविड टेस्ट किए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वालों की दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 190 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीजों को दूसरी बीमारियां भी
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मरने वाले 22 लोगों में 20 मरीज केरल से और कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। महाराष्ट्र में अब तक 1,47,845 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। केरल में 69,210 मरीज, कर्नाटक में 40,103, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,177, उत्तर प्रदेश में 23,508 और पश्चिम बंगाल में 21,203 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में बताया है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत मरीज अन्य जानलेवा बीमारियों से भी ग्रस्त थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उनके आंकड़ों को अभी इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मेल किया जा रहा है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!