राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाला में जमानत मिलने के बाद उनको दिल्ली एम्स से भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंच गए हैं। पिछली बार भी चारा घोटाले में जमानत उनको दिल्ली एम्स में जाने के बाद ही मिली थी। और पिछली बार भी एम्स से छूटकर वे सीधे मीसा भारती के आवास ही गए थे। हालांकि पिछली बार लालू यादव को पटना आने में देरी हुई थी। इस बार उनकी तबीयत तब के मुकाबले बेहतर दिख रही है। उन्होंने खुद बताया है कि वे जल्दी पटना आएंगे। उनके पटना आने के बाद पार्टी और परिवार में हलचल बढ़ेगी। इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
तेजस्वी यादव पहुंच चुके हैं दिल्ली
लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं। उनके दिल्ली पहुंचने पर माना जा रहा है कि लालू के पटना लौटने का प्लान क्लीयर हो जाएगा। इस बार राबड़ी देवी ने पटना नहीं छोड़ा है। वे पति से मिलने दिल्ली भी नहीं गईं। इससे भी संभावना को बल मिल रहा है कि लालू ज्यादा देर दिल्ली में टिकने वाले नहीं हैं।
तेज प्रताप यादव प्रकरण भी ताजा
लालू यादव के दिल्ली से पटना लौटने पर तेज प्रताप यादव का मामला गर्म हो सकता है। तेज प्रताप पर राजद के एक नेता ने बड़ा आरोप लगाया था। इस नेता ने कहा था कि तेज प्रताप ने उन्हें राबड़ी देवी के आवास पर बंद कमरे में पीटा और अपने पिता लालू यादव व छोटे भाई तेजस्वी यादव को खूब गालियां दीं। इस मसले पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से जब कार्रवाई की बाबत पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा था कि तेज प्रताप यादव एक विधायक हैं और उनपर कार्रवाई केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर से ही हो सकती है। तेजस्वी यादव ने इसी मसले पर कहा था कि वे सही समय पर सही फैसला लेंगे। लालू यादव के पटना आगमन को इन दोनों बयानों से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
तेज प्रताप कह चुके हैं इस्तीफा देने की बात
तेज प्रताप यादव कह चुके हैं कि वे अपने पिता लालू यादव से मिलकर इस्तीफा दे देंगे। हालिया विवाद के बाद वे अपना आवास छोड़कर अपनी मां राबड़ी देवी के घर में ही शिफ्ट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने अपने संगठन जनशक्ति परिषद की गतिविधियां बढ़ा दी हैं। उन्होंने जनशक्ति यात्रा की शुरू की है। खास बात है कि इस यात्रा में राजद की कोई सहभागिता नहीं दिखती है। इसी तरह तेज प्रताप यादव अब राजद के मंच और बैठकों में कम ही दिख रहे हैं।
लालू यादव के सामने दोहरी चुनौती
लालू यादव के सामने फिलहाल दोहरी चुनौती है। उन्हें अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उभर रहे नए राजद की छवि को बचाए रखना है। पार्टी में अनुशासन का संदेश देना है, तो दूसरी तरफ परिवार को भी एकजुट रखना है। तेज प्रताप यादव लगातार कह रहे हैं कि उन्हें छोटे भाई तेजस्वी यादव से लड़ाने की कोशिश पार्टी के ही कुछ नेता कर रहे हैं। वे इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कुछ और नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!