गोरखपुर बिजली निगम की चेकिंग टीम ने बुधवार को सिनेमा रोड के पास उपभोक्ताओं द्वारा रिमोट से मीटर को नियंत्रित कर की जा रही बिजली की चोरी पकड़ी। जांच में मीटर में अतिरिक्त डिवाइस लगी मिली। इस दौरान बिजली चोरी करते मिले चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
मॉर्निंग रेड अभियान में बुधवार को संदेह के आधर पर टीम ने उतारे गए मीटर का परीक्षण किया गया तो बिजली चोरी का हाईटेक तरीका सामने आया। जिसे देख अधिकारी हैरान रह गए। मीटर में चिप लगाकर रिमोट से उसे नियंत्रित किया जा रहा था। सेंसर तकनीक पर चिप लगे मीटरों के मिलने के बाद महकमा हरकत में आ गया है। सिनेमा रोड से काली मंदिर चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर उपभोक्ता विजय तुलस्यान के परिसर में लगे मीटर में लगी एलईडी बंद होने पर शक हुआ तो उपभोक्ता से बिल दिखाने को कहा।
थोड़ी ही देर बाद मीटर की लाइट जलने लगी। अचानक ऐसा होने पर शक हुआ तो टीम ने मीटर की जांच की। बाहर लगी होलोग्राफिक सील टूटी मिली। बिजली चोरी के संदेह में मीटर को उतार कर उसका परीक्षण किया गया। मीटर की सील को तोड़कर उसमें सेंसिग तकनीक पर आधार चिप लगाई गई थी। रिमोट चिप की मदद से मीटर को संचालित किया जा रहा था।
टीम को मीटर में भी रिमोट चिप लगी मिली है। इसके अलावा दो अन्य उपभोक्ताओं के बिजली मीटर में शंट लगे मिले। एक उपभोक्ता कटिया लगाकर बिजली चोरी करते मिला। विजिलेंस प्रभारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि एंटी थेफ्ट थाने में विशाल महेंद्रा, कांती देवी, विजय कुमार तुलस्यान, गुरनाम सिंह चार उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान एसडीओ गोलघर ऐश्वर्य सिंह, अवर अभियंता कैलाश प्रसाद, मनोज कुमार, इंद्रजीत यादव, राजीव चौहान, अजय शाही व सिद्धार्थ सिंह के साथ विजिलेंस की टीम मौजूद रही।
विजिलेंस टीम ने रिमोट लगे मीटर से बिजली चोरी पकड़ी। टीम को शक है कि क्षेत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी ऐसे बिजली चोरी मिल सकती है। मॉर्निंग रेड के अलावा टीम औचक निरीक्षण कर भी क्षेत्र में बिजली चोरी, बकाएदारी, ओवरलोड, व अन्य बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: मध्यप्रदेश में महंगाई का एक और झटका, बिजली उपभोक्ताओं को अब देना होगा मिनिमम चार्ज
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!