गुमला में गांजा की स्मगलिंग करने के दौरान पिकअप वैन पलट गई. घटना के बाद घायल दोनों चालक भागने लगे लेकिन कर्बला बगीचा के समीप उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जा रहा वाहन से 100 पैकेट से अधिक गांजा बरामद किया गया है.
जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गांजा पैकेट लेकर पटना जी रही पिकअप वाहन पलट गया. पिकअप वाहन संख्या BR-03K-6098 अनियंत्रित होकर बैंक ऑफ इंडिया कामडारा के समीप पलटा, घटना में दोनों चालक आंशिक रूप से जख्मी हुए और तस्करी का खुलासा होने से भागने लगे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को कर्बला बगीचा के पास पकड़ लिया गया.
थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से किया इनकार:
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन से करीब 100 पैकेट से अधिक की संख्या में गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रूपए में है. हालांकि, कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने गांजा के पैकेट व कीमत के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. गिरफ्तार चालक जयकांत कुमार चौधरी बिहार का रहने वाला है.
उसने बताया कि वर्तमान में वह मेंहदीगंज हकीमगंज जिला पटना में रह कर पढ़ाई करता है और अपने एक दोस्त चालक संतोष कुमार को साथ लेकर बिलासपुर से मंगलवार की सुबह 4 बजे पिकअप वाहन लेकर पटना के लिये निकला था लेकिन, रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनों चालक पकड़े गए. पिकअप वाहन बिहार के भोजपुर जिला का है.
देखें पूरी खबर
झारखंड के रास्ते अक्सर होती है तस्करी: तस्कर छतीसगढ़ के रास्ते झारखंड होकर बिहार तक बड़ी आसानी से गांजा ले जाते हैं. पिकअप वाहन के उपरी सतह पर एक अलग से गांजा पैकेट लोड करने के लिये बॉक्स बनाया गया था जबकि, पिकअप वाहन अंदर से पूरी तरह खाली था. वाहन पर पार्सल ट्रांसपोर्ट का लेबल लगा कर गांजा तस्कर बड़े आसानी से पुलिस को चकमा देकर राउरकेला सिमडेगा के रास्ते अवैध गांजा ले जाने में सफल हो जाते हैं. ओडिशा-झारखंड बॉर्डर के बाद कई थानों से पिकअप वाहन बड़े आसानी से निकल गया लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!