भारतीय डाक विभाग की ओर से देशभर के विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. इंडिया पोस्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देश भर में कुल 38926 डाक सेवकों की भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार दसवीं पास की योग्यता रखते हैं वो इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है |
भारतीय डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2022 से शुरू हो गई हैं. इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 5 जून तक का समय दिया गया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें |
GDS Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर India Post Gramin Dak Sevaks Recruitment 2022 पर जाएं |
इसके बाद Online Gramin Dak Sevak Engagement पर |
अब Validate your details के ऑप्शन पर जाएं.
यहां मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें |
प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं |
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
डायरेक्ट लिंक से रजिस्ट्रेशन करने के लिए |
India Post Recruitment Eligibility: योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार, राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय से 10वीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए. जीडीएस की सभी स्वीकृत श्रेणियों के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए |
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!