चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर यह बताने के लिए कहा कि उनके पक्ष में खदान का पट्टा जारी करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए, जो प्रथम दृष्टया आरपी अधिनियम की धारा 9ए का उल्लंघन करती है।
धारा 9ए सरकारी अनुबंधों के लिए किसी सदन से अयोग्यता से संबंधित है।
हेमंत सोरेन पर लगे आरोप प्याले में तूफान लाने जैसा : सरयू राय
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आरंभ से मुखर रहे पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय यह नहीं मानते कि खनन पट्टे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लगे आरोप दंडात्मक कार्रवाई के दायरे में आते हैं। उन्होंने आरोप लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम लिए बगैर कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों में पत्थर नहीं मारा करते। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ आरोप को सबने देखना है। मेरी समझ से ऐसे आरोप प्याले में तूफान टाइप जैसा है। आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने नाम से माइंस लिया। नियमों के परिप्रेक्ष्य में इसकी जांच हो और दोषी हैं तो कार्रवाई। लेकिन इसके लिए कोई कोड आफ कंडक्ट (आचार संहिता) तय नहीं है। कोड आफ कंडक्ट का पालन नहीं करने वाले को दंडित करने का भी प्रविधान नहीं है।
जो भी सरकार में रहता है, उसके खिलाफ विपक्ष आरोप लगाता है। ऐसे आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। यह प्रमाण नहीं है कि मुख्यमंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल खनन पट्टा लेने में किया। उन्होंने चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में भी इसका उल्लेख किया है। मामला चुनाव आयोग के पास है। राज्यपाल से पास आयोग का क्या सुझाव आता है, यह महत्वपूर्ण है। अगर कोई कार्रवाई होगी तो राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा। वैसे सीएम के खिलाफ आरोप लगाने वाले को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। बकौल सरयू – खनन पट्टा मामले में रांची के उपायुक्त और खनन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री को सही तथ्य लिखना चाहिए था। मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अभियान के तहत तब तक मामला नहीं बनता, जबतक यह प्रमाणित नहीं हो जाता कि उन्होंने अपने प्रभाव का दुरुपयोग किया है।
हेमंत कार्रवाई करें या क्लीनचिट दें रघुवर को
सरयू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले के निपटारे का प्रयास सरकार को करना चाहिए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 21 मार्च को आश्वासन दिया था कि उनके द्वारा उठाए गए मामलों में सरकार कार्रवाई करेगी। वे इस अवधि के समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। मैनहर्ट घोटाले में एसीबी ने जांच में पुष्टि की है। टाफी-टीशर्ट घोटाले में बयान हो चुका है। सरकार में बैठे लोगों को कार्रवाई करना चाहिए। रघुवर दास और आरोपित लोगों ने अगर कुछ नहीं किया है तो उन्हें सरकार क्लीनचिट दे। अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!