चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
आईटीडीए कार्यालय कक्ष में संचालित जिला परिषद निर्वाची कार्यालय का निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र हेतु नामित किए गए सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार ने आज 2 मई को समाहरणालय स्थित आईटीडीए कार्यालय कक्ष में संचालित जिला परिषद निर्वाची कार्यालय का निरीक्षण किया, इस क्रम में श्री कुमार ने सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के जिला परिषद पद के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों को सभी आवश्यक प्रपत्रों की जाँच करने के निर्देश दिए. इस क्रम में उन्होंने अब तक किए गए सभी नामांकन के बारे में जानकारी ली, जिसमें बतया गया कि आज कुचाई प्रखंड क्षेत्र से महिला – 00, अन्य 05, खारसावां- महिला 03, अन्य 01, सरायकेला- महिला 02, अन्य 00, गम्हरिया- महिला 01, अन्य – 06 तथा राजनगर प्रखंड क्षेत्र से महिला 06, अन्य 00 का नामांकन किया गया.
निरीक्षण क्रम में सामान्य प्रेक्षक संजय कुमार के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.
चांडिल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु नमित सामान्य प्रेक्षक अर्चना मेहता के द्वारा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमती मेहता के साथ सम्बन्धित RO एवं ARO समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण क्रम में श्रीमती मेहता ने बूथों पर मतदाताओं क़ी संख्या, केंद्र पर क़ी गई तैयारियां जैसे पानी, शौचालय, बिजली समेत अन्य बिन्दओं की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां सममय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संचालित कार्यों का जायजा लिया गया और चुनाव कार्यों के आलोक में संचालित गतिविधियों, कलस्टर गठन, उचित रूट चार्ट आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश
निरीक्षण के उपरांत प्रेक्षक ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी तैयारियों का जायजा लिया गया है, जिसमें क्लस्टर पर निर्धारित व्यवस्था के लिए अभी तक क्या तैयारियां की गई है, इसके अलावा जितने भी मतदान केंद्र हैं, वहां मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा इस संबंध में संलग्न सभी पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!