भीषण गर्मी की मार सह रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि सोमवार से दिल्ली समेत कई राज्यों में ‘लू’ से राहत मिल सकती है। IMD के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली, दक्षिण यूपी, कच्छ और पूर्वी राजस्थान में ‘लू’ का प्रकोप कम होगा और तापमान में गिरावट आएगी यही नहीं इन राज्यों में 2 मई से लेकर 5 मई तक तापमान सामान्य रहेगा।
तो वहीं 4 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जिसके चलते अंडमान सागर के आस-पास के इलाकों में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं और इस वजह से मौसम विभाग ने 4 से लेकर 6 मई के बीच मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया है। फिलहाल अगले 24 घंटों के दौरान इस प्रेशर की स्थिति और साफ होने के आसार हैं। अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है हालांकि निजी एजेंसियां इस लो प्रेशर सिस्टम के चक्रवात में बदलने की बात कह रही हैं लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन इस लो प्रेशर के कारण 05 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
हालांकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने कहा है कि उत्तर भारत में अब 2 मई के बाद Pre-मानसून गतिविधियां प्रारंभ होगी और इस बार का मानसून सीजन काफी अच्छा होगा और सामान्य से अधिक बारिश होगी, जो कि किसानों के लिए खुशखबरी है, फिलहाल मौसम का उतार-चढ़ाव लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है इसलिए हर किसी को सेहत के प्रति काफी सचेत रहने की जरूरत है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!