राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है.गर्म हवाओं के बीच लोगं का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं दूसरी तरफ विद्युत कंपनी के बार-बार ट्रिप लेने से विद्युत कटौती हो रही है.जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है. हालात यह है कि सुबह 6 बजे से ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है.
जो दिन भर जारी रहती है. दिन में बिजली की कटौती से नागरिकों का जीवन सकट मे आ जाता है. इस गर्मी के समय में भी बिजली की कटौती से लोगों को घरों मे रहना हराम हो चुका है. बिजली कटौती के चलते घरों एवं दुकानों के कूलर, पंखे, फ्रिज, एसी भी महज शो पीस बने हुए हैं. मच्छरों के प्रकोप से लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी व्यवस्था सुधार में लगे हुए हैं. वहीं बार-बार बिजली गुल होने से नल-जल योजना प्रभावित हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी का घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आता है.
प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी
राजस्थान में प्रचंड गर्मी का कहर लगातार जारी है. झुलसाने वाली गर्म हवाओं से मौसम विभाग के अनुसार अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा साथ ही लू के तेज गर्म हवाएं भी चलेंगे. ऐसे में बिजली संकट के चलते विद्युत विभाग लगातार बिजली की घोषित व अघोषित कटौती जारी है. जिसके चलते मानव जनजीवन प्रचंड गर्मी का सामना करता हुआ नज़र आ रहा है.
बिजली कटौती का सिलसिला जारी
कोयले की कमी से बिजली संकट गहराता जा रहा है. वहीं विद्युत विभाग की ओर से घोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. बिजली संकट के चलते पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार भी बिजली की कटौती अधिक हो रही है. जिससे मानव जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. गर्मी से बचाव के लिए कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. तो वहीं इस गर्मी में लोगों के एसी कूलर पंखे भी ठंडक नहीं पहुंचा पा रहे है. जोधपुर सूर्यनगरी में सुबह होते ही सूरज की पहली किरण के साथ ही गर्मी की शुरुआत हो जाती है. सूरज की तेज रोशनी आग बरसा रही है. भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!