गोरखपुर में वाहन चेकिंग के दौरान कैंट थाने की पुलिस और बिहार के चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन सिपाही समेत चार बदमाश घायल हुए हैं. घायल बदमाशों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
जिले में वाहन चेकिंग के दौरान कैंट थाने की पुलिस और बिहार के चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन सिपाही और चारों बदमाश घायल हुए हैं. घायल बदमाशों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ग्लास पिस्तौल 9mm, एक कंट्री मेड पिस्तौल 9mm, एक 315 बोर का कट्टा समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.
जानकारी देते एसएसपी विपिन टांडा
हाल ही में, इन बदमाशों ने कौड़ीराम और कैंपियरगंज में टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. चारों बदमाशों की पहचान बिहार राज्य के कटिहार जनपद के जुराबगंज थाना क्षेत्र के करण, वीरेंद्र, शिवा व हैरान के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ग्लास पिस्तौल 9mm, एक कंट्री मेड पिस्तौल 9mm, एक 315 बोर का कट्टा, विभिन्न थानों में लूट की वारदात का 55000 नगद, तीन 3 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद किए हैं. इस पुलिस मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक कैंट के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी. साथ ही, प्रभारी निरीक्षक कैंट के सरकारी वाहन के सामने शीशे पर भी गोली लगी. इस फायरिंग में तीन सिपाही भी घायल हो गए.
कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
कुशीनगर के अहिरौली बाजार थानांतर्गत एनएच 28 पर भी चेकिंग के दौरान हाटा पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. इसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया. यहां उसका इलाज करने के बाद जिला अस्पताल कुशीनगर को रेफर कर दिया गया. घायल अपराधी ने अपना नाम पवन कुमार यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जुराबगंज थाना कोटा जिला कटिहार बिहार बताया है.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि घायल बदमाश बहुत बड़ा अपराधी है. उसके खिलाफ लूट और डकैती के कई केस गोरखपुर और कुशीनगर जिले के थाने में दर्ज है. साथ ही, बिहार के भी कई थानों में इसके खिलाफ केस दर्ज है. इसका एक साथी भागने में सफल हो गया. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है. घायल बदमाश के पास एक मोटरसाइकिल, तमंचा, तथा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!