मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने आज एक नया इतिहास रच दिया |
आरआईएल का मार्केट कैप पहली बार 19 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया. बुधवार के कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर 1.20 फीसदी चढ़कर 2,809.10 रुपए के भाव पर पहुंचने के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 19,00,648.47 करोड़ रुपए हो गया. कारोबार के दौरान शेयर 1.85 फीसदी चढ़कर 2,827.10 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. रिलायंस 19 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की पहली कंपनी है |
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस के शेयरों में तेजी सिंगापुर में ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में बढ़ोतरी की वजह से आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई जीआरएम में 4 डॉलर की बढ़ोतरी से बढ़ेगी. जैसा कि सिंगापुर जीआरएम ने लगभग 7 से 8 डॉलर तक की शूटिंग की है. बाजार को वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में रिलायंस पेट्रोकेमिकल कारोबार मजबूत होने की उम्मीद है |
जीआरएम में बढ़ोतरी की मुख्य वजह कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतें हैं. इससे रिलायंस जैसी पेट्रोकेमिकल कंपनियों के मार्जिन में सुधार होता है |
19 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज 19 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. बीते सात कारोबार दिन में आरआईएल का शेयर 11 फीसदी बढ़ा है. पिछले तीन महीन में, शेयर 20 फीसदी चढ़ा है. इस दौरान सेंसेक्स 0.42 फीसदी गिरा है |
RIL ने यूएई के केमिकल प्रोजेक्ट के लिए TA’ZIZ से हाथ मिलाया
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2 अरब डॉलर की ताजीज केमिकल ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्टके लिए एक औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. RIL ने इसके अलावा पारंपरिक और गैर-परंपरागत संसाधनों की खोज और उनके उत्पादन के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (ADNOC) के साथ एक समझौता भी किया है |
RIL के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ताजीज के संयुक्त उद्यम की तेज प्रगति देखकर मैं बहुत खुश हूं. यह ज्वाइंट वेंचर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत संबंधों का गवाह है |
फ्यूचर ग्रुप के साथ रद्द किया सौदा
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के साथ अपने 24,713 करोड़ रुपए के सौदे को कैंसिल कर दिया है. आरआईएल ने कहा है कि सुरक्षित कर्जदाताओं की बैठक में मंजूरी नहीं मिलने के बाद इस सौदे को लागू नहीं किया जा सकता. फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने कंपनी के रिलायंस रिटेल के हाथों अधिग्रहण के सौदे को बहुमत से खारिज कर दिया था. इस प्रस्ताव को सिक्योर्ड क्रेडिटर्स में से न्यूनतम 75 फीसदी का जरूरी समर्थन नहीं मिल पाया |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!