राजधानी रांची समेत राज्यभर में गर्मी का सितम लगातार जारी है. राज्य में जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं रांची में भी पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पर पहुंच गया है. लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हुआ पड़ा है. इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है जिसका असर अस्पतालों में भी देखने को मिल रहा है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और सदर अस्पताल के ओपीडी में लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गर्मी में अक्सर सबसे ज्यादा बच्चों के बीमार होने के आसार बढ़ जाते हैं. इस बार भी लू की चपेट में बच्चे आ रहे हैं.
चाइल्ड ओपीडी के बाहर लग रही लाइन
अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज सुबह से लाइन में लगे नजर आ रहे हैं. रिम्स और सदर अस्पतालों में लगातार लू से बीमार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल में चाइल्ड ओपीडी के बाहर सुबह से ही परिजन लाइन में लगे हुए हैं. मौसम के कारण बीमार बच्चों का हाल बेहाल है.
लू से बीमार बच्चों का संख्या में हो रही वृद्धि
सदर अस्पताल के अपाध्यक्ष शवय्य शाची मंडल का कहना है कि इस मौसम में लगातार हीट स्टोक, उल्टी, पेट दर्द, लूज मोशन जैसी शिकायत लिए काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. गर्मी का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिल रहा है. चाइल्ड ओपीडी में भी बच्चों का इलाज लगातार जारी है. प्रतिदिन मौसम की मार झेल रहे बच्चों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने लू से बचाव के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि रांची समेत राज्य में लगातार पारा बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. ताकि इस परेशानी से निपटा जा सके.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!