प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये रिव्यू मीटिंग की जा रही है. इस रिव्यू मीटिंग में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये मीटिंग कोरोना की चौथी लहर के डर के बीच हो रही है. ये रिव्यू मीटिंग दिन में 12 बजे शुरू हुई. मीटिंग में तमाम एक्सपर्ट भी शामिल हुए, जो अलग-अलग राज्यों के हालात पर उन राज्यों के साथ डाटा भी शेयर कर रहे हैं. इस मीटिंग में कोरोना की बूस्टर डोज को लेकर भी फैसला हो सकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली इस रिव्यू मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बैठक में कोरोना की मुफ्त बूस्टर डोज देने को लेकर भी सरकार फैसला कर सकती है. बता दें कि कई राज्यों में कोविड से संबंधित सख्त पाबंदियों को वापस ले लिया गया, जिसकी वजह से संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते से कोविड के नए केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2483 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, अभी संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत है. देश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार से ज्यादा हो गई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!