परिवार के ही सदस्य को औद्योगिक पार्क में हुए भूमि आवंटन को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आज ही इस आवंटन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उनका और उनकी पत्नी का बचाव करते हुए दावा किया कि सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की कंपनी को चान्हो औद्योगिक पार्क में 11 एकड़ भूमि आवंटित करने में सरकार ने कोई गड़बड़ी नहीं की है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज यहां आनन-फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की कंपनी को चान्हो औद्योगिक पार्क में 11 एकड़ भूमि आवंटित करना बिलकुल वाजिब था और उसमें सरकार ने कोई बेइमानी नहीं की है।
आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार तथा करीबियों के खिलाफ भाजपा जानबूझ कर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर सीधा हमला बोला और कहा कि सोरेन परिवार पर आरोप लगाने से पहले दास खुद अपने गिरेबां में झांकें।उन्होंने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रहते दास के बेटे को टाटा में नौकरी मिली थी ।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के दर्जनों लोगों को टाटा की कंपनियों में नौकरियां दिलवाईं लेकिन मुख्य विपक्ष दल होते हुए भी झामुमो ने इसको राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया। भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से आवंटित जिस पत्थर खदान की बात की जा रही है उस खदान से एक इंच पत्थर नहीं बेचा गया।
राज्यपाल से मिलकर इस मसले पर अपना पक्ष रख चुके
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने 2008 में लीज के लिए आवेदन दिया था इसका उल्लेख 2009, 2014 और 2019 के चुनावी हलफनामे में है। फिर भी इसको ऑफिस ऑफ प्रॉफिट बताकर राज्यपाल को गुमराह किया गया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर इस मसले पर अपना पक्ष रख चुका है।
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!