रजिस्ट्रेशन की पहली डेडलाइन 30 अप्रैल और दूसरी 31 जुलाई’ 22
जमशेदपुर में दो साल ( 2020-21) के पेंडामिक के बाद फिर “तीसरा झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल” इस बार अक्तूबर में आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में आज 27 अप्रैल को बिष्टुपुर के कला मंदिर में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें JNFF के संस्थापक राजू मित्रा ने बताया कि वर्ष 2018 एवं 2019 के झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने मील के पत्थर स्वरूप अपनी एक अलग छटा बिखेरते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर झारखंड एवं शहर की गरिमा और मान को बढ़ाया, जिसे पूरे भारतवर्ष में सराहना मिली।
JNFF के संस्थापक संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल झारखंड की सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है, जिसमें बॉलीवुड एवं फिल्म जगत के पूरे देश के फिल्मकार भाग लेते हैं।
तीन कैटेगरीज़ में होगा फिल्मों का चयन
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से “कॉल फॉर एंट्रीज” यानी फिल्म सबमिशन करने हेतु फिल्म मेकर्स को आमंत्रित किया गया, जिसमें आगामी 30 अप्रैल तक पहली डेडलाइन एवं 31 जुलाई दूसरी डेडलाइन रखी गई है। फिल्म जमा करने के लिए तीन कैटेगरीज़ का निर्धारण किया गया है_ नेशनल कैटेगरी , झारखंड कैटेगरी एवं इंटरनेशनल विंडो, जिसमें पूरे देश से फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, म्यूजिक एलबम जमा किए जा सकते हैं। इसके लिए www.jnff.in एवं filmfreeway.com/jnff पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती कर है। फेस्टिवल से संबंधित पूरी जानकारी इन्हीं लिंक्स पर मिल सकती है।
आज के इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से JNFF की संरक्षक पूरबी घोष, एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर बीपेंद्र सिन्हा, वरिष्ठ रंगकर्मी और फिल्म निर्देशक मोहम्मद निजाम, के निशान एवं टेक्निकल मेंबर मनमोहन मिश्रा, मोनालिसा मिश्रा, रिशु सिंह और अभिषेक सारंगी मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!