शहरों में बड़े-बड़े सुपर बाजार तो आपने देखा ही होगा. एक छत के नीचे राशन से लेकर कपड़े मिल जाते हैं. इसी तरह अब छत्तीसगढ़ में सुपर बाजार के रूप में सी-मार्ट शुरू किया जा रहा है. इसमें गांव के देशी प्रोडक्ट की बिक्री की जाएगी. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिले का पहला सी-मार्ट शुरू हो गया है. अब छत्तीसगढ़ में बनाए जा रहे प्रॉडक्ट आसानी और वाजिब दामों में मिल जाएंगे.
रायपुर मेयर ने 50 हजार रुपए का सामान खरीदा
दरअसल सोमवार को रायपुर के नेताजी सुभाष स्टेडियम कॉम्पलेक्स में जिले का पहला सी-मार्ट शुरू कर दिया गया. सी-मार्ट में प्रमुख रूप से महुए से बनी कुकीज, महुए के स्क्वैश, बेल का शरबत, आयुर्वेदिक जड़ी-बुटियों से लेकर हर्बल साबून, बड़ी, पापड़ मसाले सामग्रियों की बिक्री की जा रही है.
सी-मार्ट के शुरुआत के बाद रायपुर नगर निगम के मेयर और सभापति पहले ग्राहक के रूम में सी-मार्ट पहुंचे. उन्होंने महिला स्व सहायता समूह से लगभग 50 हजार रुपए की सामग्री खरीदी. सी-मार्ट में क्या-क्या मिलेगा?नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुरू हुए सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए कई प्रकार के हर्बल साबून, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजू, कई प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, अलग-अलग एशेन्शियल ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पॉउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है.
इसके अलावा इस सी-मार्ट से हैण्डलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपडे़ भी खरीदे जा सकते हैं. देसी चना, लाल चॉवल का पोहा, चॉवल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दूसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी सी-मार्ट में मिल रही हैं.
पूरे प्रदेश में खोले जाएंगे सी-मार्ट
गौरतलब है कि सुराजी गांव योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीण स्तर में देशी प्रॉडक्ट को शहरों में बड़ा बाजार मिलेगा और इससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को मेहनत का लाभ मिलेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!