अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्य गिरफ्तार
भारतीय तटरक्षक जहाज और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास पाकिस्तानी नाव को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों ने साथ मिलकर अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ इस पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और उससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की. एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पाकिस्तानी नाव ‘अल हज‘ को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर पकड़ लिया गया
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल के जहाजों ने पाकिस्तानी नाव ‘अल हज‘ को भारतीय जल सीमा में दाखिल होने पर चेतावनी दी और उसे पकड़ लिया. बयान में बताया गया है कि नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह ले जाया गया.
दिसंबर 2021 में भी पाकिस्तानी बोट से 400 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई थी
इससे पहले दिसंबर 2021 में भी गुजरात से सटे समंदर में पाकिस्तानी बोट से 400 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई थी.मछुआरों की बोट की आड़ में ड्रग्स की स्मगलिंग की जा रही थी. ड्रग्स की इस खेप के साथ तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ मिलकर छह स्मगलर्स को भी गिरफ्तार किया था.
वह भी इंडियन कोस्टगार्ड ने एटीएस गुजरात का साझा ऑपरेशन था
रक्षा मंत्रालय के अहमदाबाद स्थित प्रवक्ता, विंग कमांडर मनीष ने बताया कि पकड़ी गई नाव पाकिस्तान के कराची में रजिस्ट्रर्ड है और जिस वक्त इंडियन कोस्टगार्ड ने एटीएस गुजरात के साथ साझा ऑपरेशन में इस धर-दबोचा उस वक्त ये बोट भारत की समुद्री सीमा में छह नॉटिकल मील अंदर थी.
तब करीब 77 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी नाव ने भागने की कोशिश भी की थी, लेकिन तटरक्षक बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे पकड़ लिया और दो जहाज की मदद से गुजरात के जखाऊ पोर्ट लाया गया. नाव में पांच बैग बरामद किए गए, जिनमें करीब 77 किलो हेरोइन थी. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में पकड़ी ड्रग्स की कीमत करीब 400 करोड़ है.
फिलहाल इस मामले में कोस्टगार्ड और एटीएस गुजरात पकड़े गए स्मगलर्स से कड़ी पूछताछ कर रही है.
जयपुर: UAE से लौटी महिला बैग में छिपाकर लाई 20करोड़ की हेरोइन, ड्रग्स जब्त !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!