मुंबई इंडियन्स के फैन इस बार काफी निराश हैं
आईपीएल 2022 का रोमांच अब बढ़ने लगा है, लेकिन मुंबई इंडियन्स के फैन इस बार काफी निराश हैं। वजह है अपनी पसंदीदा टीम का बेहद ख़राब प्रदर्शन। रविवार को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच टूर्नामेंट का 37वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ ने मुबई को 36 रन से शिकस्त दी।
इस जीत में केएल राहुल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और।
मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन लगातार फ्लॉप साबित हो रहे
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में इस सीजन वह धार नहीं दिख रही, जैसी पिछले सीज़न में देखने को मिलती रही हैं। सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन लगातार फ्लॉप साबित हो रहे। किशन ने 20 गेंदों में 8 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 3 और सूर्यकुमार यादव ने 7 रन की पारी खेली।
कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर आउट हुए वहीं तिलक वर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। पोलार्ड से काफी उम्मीदें थी मगर उन्होंने 20 गेंदें खेली और सिर्फ 19 रन बनाए, चौका एक भी नहीं लगाया। आखिर में मुंबई की टीम 36 रन से चूक गई और सीजन में लगातार आठवां मैच गंवाना पड़ा।
रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश दिखा
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित फॉर्म में नहीं हैं। पांड्या ब्रदर्स की कमी भी मुंबई की टीम को खल रही होगी। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने सभी टीमों के छक्के छुड़ा दिए हैं और इस वक़्त पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर काबिज़ है. गेंदबाजी में भी धार नहीं दिख रही है। कुल मिलकर इस बार MI की नैया इस आईपीएल सीज़न डूबने के कगार पर है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!