लातेहार ज़िले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसुमाही रेलवे साइडिंग पर रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से आये अज्ञात अपराधियों ने जेएमएम बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा। वहां डॉ श्रवण महतो ने खान को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आये छह अपराधियों ने साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जेएमएम नेता को चार-पांच गोलियां लगी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार से सत्तारूढ़ दल के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बालूमाथ एसडीपीओ अजित कुमार समेत पुलिस बल ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
वर्चस्व में हत्या की बताई जा रही बात
सदर अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया है। वहां उपस्थित लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। रांची चतरा मार्ग को जाम कर दिया है। स्थानीय लोग इस घटना को कोयलांचल में वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साइडिंग में 6 कंपनी कार्य करती थी सभी कंपनियों का साइडिंग इंचार्ज और देखरेख झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिल शेर खान के द्वारा किया जाता था।
बिना पोस्टमार्टम बॉडी ले गए बालूमाथ
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और जेएमएम कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। घटना में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता जमकर हंगामा करने लगे तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर वापस बालूमाथ ले गए। हालांकि, इस दौरान पुलिस अधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाने का पूरा प्रयास किया गया। परंतु कार्यकर्ता किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। आक्रोशित ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!