कभी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के बहाने भूमिहारों को, तो कभी सम्राट अशोक के बहाने लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) को, तो अब 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह के बहाने क्षत्रियों (राजपूतों) को अपना बताने की पार्टियों में होड़ मची है. इसके पीछे तर्क होता है, इन शख्सियतों को वह सम्मान दिलाना जो उन्हें नहीं मिला और जिसके वे हकदार थे. पार्टियां इसके बहाने सच्चा हितैषी होने का संदेश तो देती ही हैं, साथ ही शक्ति परीक्षण भी करती हैं.
23 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव पर बड़े जोर-शोर से बिहार में बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली भोजपुर (आरा) जिले के जगदीशपुर में विजयोत्सव मना रही है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं. पार्टी का कहना है कि हाथों में तिरंगा लेकर सवा लाख लोग सड़क पर उतरकर बिहार की धरती से पूरे देश को राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देंगे. पार्टी ने एक साथ सर्वाधिक झंडे फहराने का विश्व कीर्तिमान बनाने का दावा भी किया है. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कर्मचारियों की टीम भी जगदीशपुर में मौजूद रहेगी.
बाबू वीर कुंवर सिंह का देश की आजादी में योगदान
बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कहते हैं, ‘‘अभी तक गिनीज बुक में एक साथ सबसे ज्यादा 57,632 झंडे फहराने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के खाते में दर्ज है. अब बिहार भाजपा सवा लाख झंडे फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. देशभर के युवा जानें कि बाबू वीर कुंवर सिंह का देश की आजादी में क्या योगदान था.इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.”
इस अभियान पर पत्रकार आलोक वैभव टिप्पणी करते हैं, ‘‘मान लिया भारतीय जनता पार्टी यह कीर्तिमान अपने खाते में दर्ज कर लेगी, लेकिन इससे आमजन को क्या मिलेगा. इतनी शिद्दत से किए जा रहे इस आयोजन से आम जनता की किस समस्या का समाधान निकलेगा. अमित शाह गरीबों के लिए कौन सी नई घोषणा करेंगे? हां, शायद यह कहने को मिल जाए कि हमने एक बार फिर पाकिस्तान को हरा दिया.”
पहले भी होती आई है ऐसी राजनीति
इससे पहले कुशवाहा, यानी कुर्मी-कोइरी जाति के वोट बैंक को लेकर भी मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक के बहाने खूब राजनीति हुई. देखते-ही-देखते जातीय संगठनों द्वारा मनाया जाने वाला आयोजन बड़ी पार्टियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया. इन दोनों जातियों के लिए प्रदेश में लव-कुश शब्द का प्रयोग भी किया जाता है. सम्राट अशोक को इसी जाति का बताया जाता है, हालांकि इस दावे के पक्ष में कोई ऐतिहासिक प्रमाण मौजूद नहीं है. भाजपा ने बीते आठ अप्रैल को उनकी जयंती मनाई, तो उसकी सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने उसके अगले दिन कार्यक्रम का आयोजन किया.
जदयू के नेता कहते हैं कि नीतीश कुमार सम्राट अशोक के आदर्शों पर चलकर ही राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं. भाजपा के नेता इससे दो कदम आगे बढ़कर दावा करते हैं कि शौर्य, करुणा व विकास के जो गुण सम्राट अशोक में मौजदू थे, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में भी हैं. इस गोलबंदी की वजह यादवों के वोट बैंक के मुकाबले अन्य पिछड़ा वर्ग में लव-कुश को साथ लेकर राजनीतिक हैसियत बढ़ाने की भी है.
काम भी चाहती है जनता
राजनीतिक प्रेक्षक एसके विश्वास कहते हैं, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि ऐसे आयोजनों से वोट बैंक एकमुश्त उस पार्टी विशेष की ओर चला जाता है. अगर ऐसा ही होता, तो बीते दिनों काफी धूमधाम से रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाने का सीधा लाभ सत्तारूढ़ गठबंधन को मिलता. लेकिन, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां उपचुनाव परिणाम से साफ है कि भूमिहारों ने भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को वोट नहीं दिया और अंतत: वह पराजित हो गईं.”
शायद इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाने को अप्रत्याशित बताते हुए इस पर एनडीए द्वारा मंथन किए जाने की बात कही है. वाकई, मतदाता अब इन बातों से प्रभावित नहीं होते हैं. उन्हें इलाके में जन प्रतिनिधियों से काम करने की अपेक्षा रहती है और उसी के आधार पर वे उनका मूल्यांकन भी करते हैं. अन्यथा पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में करीब 80 प्रतिशत से अधिक मुखिया बदल नहीं दिए गए होते.
फिर भी पार्टियां इस प्रत्याशा में ऐसे काम करती हैं कि सच्चे हितैषी होने का दावा करके वे उस वर्ग विशेष को अपने पाले में कर लेंगी. हालांकि चुनाव के वक्त जातीय ध्रुवीकरण होने से उन्हें इसका फायदा मिल भी जाता है. पार्टियां चुनाव में उन्हें ही प्रत्याशी बनाना पसंद करती हैं, जिनकी जाति विशेष में पहचान हो और वह बहुलता में हो.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!