भाजमो के जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज साहु ने बयान जारी कर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्टाचार के समर्थन मे उतरे वैश्य एकता मंच से जुड़े तथाकथित बन्ना समर्थकों द्वारा वैश्य एकता मंच का दुरुपयोग करने की निंदा की है. नीरज साहु ने कहा की पिछले दिनों बन्ना के समर्थकों ने मंच के बैनर का दुरुपयोग करते हुए इस मामले का उद्भेदन करने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं सम्मानित विधायक सरयू राय का पुतला दहन किया था।
बन्ना समर्थकों ने दलील दी थी और आरोप लगाया था की श्री सरयू राय हमेशा से ही बैकवर्ड वर्ग के नेताओं के विरोधी रहे है और उन्होनें लालू यादव, मधु कोड़ा, रघुवर दास और अब बन्ना गुप्ता सहित अन्य पिछड़े वर्ग के नेताओं का ही विरोध किया है और अगड़ी जाती के नौकरशाहों के बल पर इन नेताओं को फंसाने का कार्य किया है. श्री साहू ने कहा की बन्ना के समर्थक भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर मामले को जाति का रंग देकर समाज में विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.
किसी भी समाज यह संस्था का भ्रष्टाचार से कोई सरोकार नहीं है. यह सर्व विदित है की सरयू राय बिना तथ्य कोई आरोप नहीं लगाते हैं. बन्ना गुप्ता के उपर सभी आरोप शत प्रतिशत प्रमाणित है और इसका का कोई खंडन नहीं कर सकता है. यदि किसी भी व्यक्ती को लगता है की श्री राय के आरोप निराधार है तो वे तथ्यों के साथ सामने आए और बन्ना गुप्ता के द्वारा प्रोत्साहन राशि बंदरबांट मामले को सही साबित करें.
लेकिन सिर्फ इस आधार पर यह कहना कि वे बैकवर्ड है इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार करने की छूट है यह समस्त पिछड़े वर्ग का अपमान है. किसी भी समाज के साथ भ्रष्टाचार के मामले को जोड़ना निम्न स्तर की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. ऐसे छुटभैये समाजसेवी समाज को कलंकित करने का कृत्य करते है. चापलूसी और चाटुकारिता में मशगूल ऐसे समाज में पदधारियों को समाजीक कार्यों से दुर रखना चाहिए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!