छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक कुएं में गिर गया. गनीमत रही कि कुएं में पानी नहीं था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की स्थिति सामान्य है.
रात करीब 12 बजे की है घटना
जानकारी के मुताबिक छोटी कोनी निवासी राहुल सिंगरौल अत्यधिक शराब का सेवन करता है. सोमवार की रात भी उसने शराब पी रखी थी. जो रात के वक्त करीब 12 बजे अपने घर के बाड़ी की ओर निकला और बाड़ी में बने कुएं में गिर गया. काफ़ी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों को चिंता हुई और सब लोग उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े. परिजन जब राहुल को ढूंढते हुए बाड़ी के तरफ गए तो देखा कि वह कुएं में गिर गया है. इससे घबराए परिजनों ने तत्काल आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर बुलाया एसडीआरएफ को जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं रात का वक्त था इसलिए हर कोई कुएं में उतरने से कतरा रहा था. उसी वक्त रात्रि गश्त कर रहे कोतवाली में पदस्थ एसआई रविंद्र यादव भी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने ग्रामीणों से रस्सा मंगाकर पुलिस कर्मचारियों को कुएं के अंदर उतारा. लेकिन जब पुलिसकर्मी कुएं के ज्यादा नीचे पहुंचे तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद उन्हें बाहर निकल लिया गया.
पुलिस को जब सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. जिन्होंने रस्सा के साथ एक सीढ़ी को कुएं में नीचे उतारा और कुएं में गिरे राहुल सिंगरौल को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. तब कहीं परिजनों ने राहत की सांस ली.
युवक को नहीं है कुछ याद
कुएं से बाहर निकलने के साथ ही राहुल सिंगरौल को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां से ठीक होने पर युवक को डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने शराब पी रखी थी और रात में बाड़ी की तरफ गया और अंधेरे में कुआं नजर नहीं आया और वह गिर गया. इसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं पता.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!