जमशेदपुर में मंगलवार को दोपहर बाद पूर्वानुमान के विपरीत मौसम का रुख बदला. मौसम के मिजाज में यह अचानक परिवर्तन ट्रफ रन के कारण हुआ. जिसके कारण आसमान में बादल छाए |
कुछ क्षेत्रों में आंशिक बूंदा-बांदी हुई. लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिली. मौसम में अचानक आए परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद थी. लेकिन आज का तापमान सोमवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही रहा. जिसके कारण गर्मी से राहत की जगह उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा |
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया
देश के वेस्ट असम एवं वेस्ट बंगाल क्षेत्र में एक ट्रफ रन कर रहा है. जिसके कारण अचानक सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे झारखंड के दक्षिणी भाग खासकर कोल्हान क्षेत्र में तेज हवाओं एवं गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई थी. इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की बात कही गई. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उल्टे आंशिक बूंदा-बांदी के कारण जमीन से भाप निकलने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. उमस के कारण लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा |
गर्मी का कहर जारी
मौसम विभाग के अनुसार जमशेदपुर में आज का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो राज्य का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. एक नंबर पर डाल्टनगंज है जहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जिसके कारण वहां लू जैसे हालात रहे. इसके अलावे झारखंड की राजधानी रांची में भी आज गर्मी से हालात बदतर रहे.
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाने तथा वर्षा होने से तापमान में गिरावट होगी. हालांकि इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. 23 अप्रैल के बाद सायक्लोनिक सर्कुलेशन का दौर खत्म हो जाएगा | जिसके बाद हालात पहले की तरह हो जाएंगे. मौसम शुष्क रहेगा. जिससे धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!