उपायुक्त-जिला दण्डाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी आम लोगों की समस्यायें, प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को ससमय यथोचित कार्रवाई के दिए निर्देश, कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए*
लोग अपनी समस्याओं को लेकर बेझिझक जनता दरबार में आएं, जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील… श्रीमती विजया जाधव, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार आयोजित कर आम लोगों की समस्याओं को सुना गया। करीब 4 घंटे तक आयोजित जनता दरबार में कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया । जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्र अग्रसारित करते हुए ससमय यथोचित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बेझिझक जनता दरबार में शामिल होते हुए अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत करायें, जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर संवेदनशीलता से कार्य किया जा रहा है।
जनता दरबार में पहुंचे नवेन्दु पाल द्वारा परसुडीह ग्राम पंचायत क्षेत्र को नगर निकाय में शामिल करने की मांग, मनीषा कुमारी ने कोविड-19 के दौरान किए गए कार्यों के लिए सपोर्ट स्टाफ का मानदेय भुगतान, मंजीत मिश्रा ने बर्मामाइंस लालबाबा क्षेत्र में खुले में सीमेंट स्टोरेज को लेकर वायु प्रदूषण से संबंधीत समस्याओं को रखा, ओमप्रकाश गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में कचड़ा निस्तारण की समस्या से अवगत कराया, उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल प्राप्त आवोदनों पर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । जनता दरबार में जमीन विवाद, घरेलू विवाद, अवैध अतिक्रमण, स्थानांतरण, स्कूल में फीस माफी, सोसायटी में अवैध निर्माण आदि से भी संबंधित आवेदन आए । जनता दरबार के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि जिन आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है उन सभी का तुरंत निष्पादन हो तथा अन्य आवेदनों को भी समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया । उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का जनता दरबार वर्तमान में सिर्फ सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!