छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया है. एक तरफ जहां बीजापुर के दरभा इलाके में खुले नये पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया, जिसमें 4 जवान घायल हो गए तो वहीं दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले के मंगनार इलाके में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
इस आगजनी की घटना में सड़क निर्माण कार्य में लगे सभी वाहन, जिसमें 6 ट्रैक्टर भी थे, जलकर खाक हो गए है. इसके अलावा मौके पर नक्सलियों ने बैनर लगाकर ठेकेदार को काम बंद करने की चेतावनी भी दी है. दंतेवाड़ा पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार-सोमवार की रात लगभग 100 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे हुए थे, जिनमें महिला नक्सलियों की संख्या ज्यादा थी.
इसके बाद नक्सलियों ने पंचायत भवन के पास खड़े वाहनों की घेराबंदी की और गाड़ियों से डीजल निकालने के बाद उसे छिड़ककर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के दौरान नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी लगाया है. बैनर में पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादियों ने मंगनार से सातधार और गीदम तक सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदार संतोष को चेतावनी दी है.
नक्सलियों ने दी लोगों को पुलिस से दूर रहने की चेतावनी
साथ ही नक्सलियों ने सभी ग्रामीणों और सरपंच-सचिवों को भी चेतावनी देते हुए पूंजीपतियों और पुलिस से दूर रहने की बात लिखी है. नक्सलियों के इस आगजनी की वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह घटनास्थल पर पहुंची और नक्सलियों के लगाए गए बैनर को जब्त किया. फिलहाल इलाके में सर्चिंग बढ़ा दिए जाने की बात कही जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!