रांची सहित राज्य भर में गांव की सरकार बनाने को लेकर सोमवार 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 23 अप्रैल को दिन के 3.00 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा. पहले चरण में राज्य के 21 जिलों के 72 प्रखंडों के 1127 पंचायतों में चुनाव होंगे. जिसमें 146 जिला परिषद सदस्य, 1405 पंचायत समिति सदस्य, 1127 मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य 14079 के लिए मतदान होगा. 14 मई को मतदान होना है.
दूसरे चरण में राज्य के 16 जिले में 50 प्रखंडों के 872 पंचायतों, तीसरे में 19 जिले में 70 प्रखंडों के 1047 पंचायतों और चौथे चरण में 23 जिले के 72 प्रखंडों के 1299 पंचायतों में चुनाव होंगे. वहीं, रांची के 04 प्रखंडों में पहले चरण में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 05, तीसरे चरण में 04 और चौथे चरण में 05 प्रखंडों में मतदान कराए जाएंगे. सभी चरण के मतदान सुबह 7.00 बजे से दिन के 3.00 बजे तक होंगे.
किस पद के लिए कौन होंगे निर्वाची पदाधिकारी
जिला परिषद : खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, रातू व बेड़ो के लिए डीएसओ अल्बर्ट बिलुंग निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
जिला परिषद : ईटकी, लापुंग, नगड़ी, कांके, नामकुम व ओरमांझी के लिए अपर समाहर्ता राजेश बरवार निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
जिला परिषद : बुंडू, राहे, सोनाहातु, अनगड़ा, सिल्ली व तमाड़ के लिए अपर समाहर्ता रामवृक्ष महतो को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
पंचायत समिति सदस्य : खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, लापुंग, इटकी और बेड़ो के लिए एलआरडीसी राजीव कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
पंचायत समिति सदस्य – नगड़ी, रातू, कांके, ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम व सिल्ली के लिए सदर एडीओ दीपक दूबे निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए.
पंचयत समिति सदस्य – बुंडू, राहे, सोनाहातु व तमाड़ के लिए बुंडू एसडीओ अज कुमार साव को निवार्ची पदाधिकारी बनाया गया है.
मुखिया – सभी संबंधित अंचल के सीओ निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं.
वार्ड सदस्य – सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
पंचायत चुनाव पर एक नजर
- पहले चरण में तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, राहे में होंगे चुनाव
- 57 पंचायतों में जिला परिषद सदस्यों के 7 पद पर चुनाव होंगे
- पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 65 व मुखिया की संख्या 57 और वार्ड सदस्यों की संख्या 648 होगी.
- 648 मतदान केंद्रों में पहले चरण में वोट डाले जाएंगे.
- रांची में सभी चार चरणों में अलग-अलग प्रखंडों में होंगे चुनाव.
- प्रथम चरण में 04, दूसरे चरण में 05, तीसरे चरण में 04 और चौथे चरण में 05 प्रखंडों में चुनाव होंगे.
- 36 जिला परिषद, 365 पंचायत समिति के सदस्य, 305 मुखिया और 3631 वार्ड सदस्य चुने जाएंगे.
- पंडरा बाजार समिति और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा.
- चुनाव में 2288 पुलिस पदाधिकारी 5390 हवलदार 21560 आरक्षी पुलिस तैनात किए जाएंगे.
- 14 कोषांगों का गठन चुनाव को लेकर रांची जिला में किया गया.
उम्मीदवार कितना कर सकते हैं खर्च
- वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार – 14,000 रुपए
- पंचायत समिति सदस्य के उम्मीदवार – 71,000 रुपए
- मुखिया पद के उम्मीदवार – 85,000 रुपए
- जिला परिषद के उम्मीदवार – 2,14000 रुपए
- Jharkhand : आसमान में दुर्लभ नजारा, प्राकृतिक संयोग में और कितना समय है बाकी
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!