त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 की तैयारियों को लेकर पोटका प्रखंड सभागार में विशेष बैठक का आयोजन अंचलाधिकारी श्री इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस बैठक में पोटका प्रखंड की तैयारी पर विस्तार से समीक्षा किया गया । तीसरे चरण में 24 मई को होने वाले चुनाव में 34 मुखिया पद के निर्वाचन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी होंगे, जबकि 401 वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। मुखिया पद और वार्ड सदस्यों के लिए 8-8 सहायक निर्वाची पदाधिकारी की टीम भी बनाया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड के 401 बूथों का भौतिक निरीक्षण कर बूथ में भवन की स्थिति, बिजली, शौचालय, पेयजल, टेबुल, कुर्सी का जायजा लिया जाएगा।
बूथों का भौतिक निरीक्षण शुरू किया गया है। यहां 4 जिला परिषद सदस्य, 40 पंचायत समिति सदस्य, 34 मुखिया एवं 401 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होना है । प्रखंड में 28 अति संवेदनशील व 246 संवेदनशील बूथ तथा शेष 127 बूथों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है । बैठक में पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमीत कुमार रविदास, बीईईओ तेजिंद्र कौर, अनीता सिन्हा, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, प्रखंड समन्वयक (पंचायत) सोनी कुमारी, सीआइ नविन पुर्ती, दशरथ सरदार आदि उपस्थित
थे ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!