बिहार के कटिहार के कलेक्टर (डीएम) उदयन मिश्रा अपने अनूठे कार्य से सबको चौंका रहे हैं। बुधवार को वे एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में जाकर बैठ गए। उस वक्त मास्टर जी ब्लैक बोर्ड कुछ लिख रहे थे, वह पीछे मुड़े तो आखिर बैंच पर बैठे अनजान व्यक्ति पर पड़ी। यह देखकर चौंके शिक्षक ने उनसे पूछा है कि वे कौन हैं? जवाब सुनकर उनके होश उड़ गए।
कलेक्टर मिश्रा कटिहार में प्रमुख विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। बुधवार को वे कुरसेला के दक्षिणी मुरादपुर हाई स्कूल पहुंचे। फिर चुपचाप स्कूल की एक कक्षा में आखिरी बैंच पर जाकर बच्चों के साथ बैठ गए। बच्चों को उन्होंने चुप रहने का इशारा किया। मास्टर जी बोर्ड पर लिखकर बच्चों को पाठ समझा रहे थे। जब उनका लेखन पूरा हुआ तो वे बच्चों से सवाल पूछने के लिए मुड़े, तभी उनकी नजरें अनजान शख्स पर पड़ीं। इस पर मास्टर जी ने तुरंत उनका परिचय पूछा। जब कलेक्टर ने अपना परिचय दिया तो शिक्षक महोदय को पसीना छूट गया। इसके बाद डीएम ने बच्चों से बात की। उन्हें अच्छी पढ़ाई के गुर बताए। कुछ बच्चे बगैर यूनिफॉर्म में दिखे तो उन्होंने उनके बारे में भी पूछा।
मध्यान्ह भोजन टेस्ट किया, सफाई के लिए फटकारा
स्कूल के निरीक्षण के दौरान डीएम मिश्रा ने मध्याह्न भोजन का जायजा लिया। खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने खुद उसे टेस्ट किया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक को भोजन सामग्री के रखरखाव और सफाई में कमी को लेकर फटकारा।
शनिवारीय साइकिलिंग का शुरू कर चुके अभियान
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!