उपायुक्त ने की पंचायत चुनाव हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा
पोलटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित पदाधिकारीयों के साथ निरीक्षण किया, सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश
त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज 13 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल ने अनुमंडल कार्यालय कक्ष मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी RO, AERO एवं सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उक्त अवसर पर उपायुक्त ने सभी कार्यों का जायजा लिया।
नामांकन
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला परिषद पद के प्रत्याशी के नामांकन के लिए ITDA के कार्यालय, वहीं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, मुखिया पद के प्रत्याशी सम्बंधित अंचल अधिकारी वार्ड सदस्य के प्रत्याशी प्रखंड कार्यालय में जाकर नामांकन करा सकते है। इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा नामांकन से सम्बंधित सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गयी। उन्होंने बताया कि चुनाव के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं एवं चुनाव सम्बंधित सभी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से जनसाधरण को अवगत कराई जायेगी।
स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग रूम अनुमंडल स्तर पर ही होगा-उपायुक्त
इसी कड़ी में उपायुक्त ने चांडिल पोलिटेक्नि कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग रूम अनुमंडल स्तर पर ही होगा, जिसके मद्देनजर भवन की भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया तथा बिजली की सुविधा दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, जिससे चुनाव में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
इस अवसर पर चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सरायकेला-खरसवां: चांडिल में दो दिनी किसान सम्मेलन संपन्न, सरायकेला जिला कमिटी का हुआ गठन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!