घर वालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, पत्नी ने कर ली थी दूसरी शादी
बिहार से एक ऐसी खबर आई है, जो लगती है पूरी फ़िल्मी, लेकिन है बिलकुल सच. पत्नी की तलाश में निकला बिहार के बक्सर का एक व्यक्ति भटकते हुए पहुंच गया पाकिस्तान और अब 12 वर्षों के बाद अपने गांव पहुंचा. नाम है छवि मुसहर, जो मंगलवार को अपने गांव पहुंचा. उसे देखकर घर के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पाकिस्तान के जेल से जब वह बक्सर के चौसा प्रखंड स्थित खिलाफतपुर आया तो गांव के लोग भी खुशी से झूम उठे और उसका स्वागत किया गया. चौसा प्रखंड के बीडीओ और सीओ के साथ थाना पर मौजूद कर्मियों के सामने छवि को उसके परिजनों को सौंपा गया.
परिजनों और महादलित बस्ती में जश्न का माहौल
छवि के पहुंचने पर उसके परिजन और महादलित बस्ती में जश्न का माहौल दिखा. छवि के आने से उसकी मां और उसका भाई काफी खुश दिखे. कहा कि छवि के आने की खुशी में मोहल्ले वासियों को भोज दिया जाएगा. भाई रवि ने बताया कि उसने पूजा की और चार महीने पहले थाने द्वारा सूचना मिली कि उसका भाई पाकिस्तान में है. रवि ने ही बताया कि छवि के जाने के बाद ही उसकी पत्नी ने दो महीने बाद किसी दूसरे से शादी कर ली. अब हम लोग अपने भाई की दूसरी शादी धूमधाम से करेंगे.
अपनी पत्नी को ढूंढते हुए चला गया पाकिस्तान
बक्सर से पाकिस्तान पहुंचने को लेकर छवि से इस बारे में जब बात की गई, तो उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को ढूंढते हुए पाकिस्तान चला गया. वहां उसे शुरू में जेल में मारा पीटा जाता था. 12 साल पहले चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर निवासी छवि मुसहर अपनी मां से यह बताकर निकला कि पत्नी से मिलने जा रहा है. उसका दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं था जिसकी वजह से चौसा स्टेशन से पंजाब के लिए ट्रेन पकड़ लिया. इसके बाद भटकते-भटकते वह पाकिस्तान चला गया. वहां की सेना ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था.
परिवारजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार
इधर कई वर्ष बीत जाने के बाद जब छवि नहीं मिला, तो परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली. चार महीने पहले पाकिस्तान से विदेश मंत्रालय से सूचना मिली कि छवि मुसहर जो खिलाफतपुर का रहने वाला है उसकी पहचान स्थानीय थाने ने कर ली है. फिर बक्सर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक ने गुरदासपुर प्रशासन से मिली सूचना के बाद कागजी कार्रवाई की. इसके बाद अटारी बॉर्डर के रास्ते छवि को भारत लाया गया.
चाय की दुकान में हुआ प्यार, जमीन बेचकर गए हनीमून, फिर किया ऐसा कारनामा, उड़े पति के होश
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!