ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और भारतीय मूल के ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक पर लंदन पुलिस जुर्माना लगाने जा रही है. दोनों ही नेताओं पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का आरोप है. दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर भीड़ जुटाई और पार्टी की. ब्रिटेन में यह पूरा मामला कई दिनों तक सुर्खियों में छाया रहा था. इसे ‘पार्टीगेट स्कैंडल’ का नाम दिया गया है |
जॉनसन के कार्यालय ने जारी किया बयान
बता दें कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि लंदन पुलिस ने दोनों नेताओं से मुलाकात कर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है. इस साल की शुरुआत से ही लंदन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. लॉकडाउन के दौरान पार्टियों को लेकर लंदन पुलिस कई अधिकारियों पर पहले ही जुर्माने की कार्रवाई कर चुकी है |
ब्रिटिश पीएम की हुई थी आलोचना
कोविड काल में ब्रिटेन की डाउनिंग स्ट्रीट और व्हाइटहॉल में लॉकडाउन पार्टियों को लेकर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की खूब किरकिरी हुई थी. विपक्ष ने पीएम जॉनसन और सुनक की जमकर आलोचना की थी और दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग की थी |
जुर्माने की राशि का खुलासा नहीं
प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुलिस के जुर्माने की कार्रवाई की मंशा के बारे में तो बताया लेकिन अभी यह खुलासा नहीं हो सका है कि दोनों नेताओं पर कितना जुर्माना लगेगा. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं पर एक नहीं बल्कि कई लॉकडाउन पार्टियों के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!